“चौथी रॉक बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का गठन.”

बेगूसराय: जिला रॉक बॉल संघ बेगूसराय और बिहार रॉक बॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में शताब्दी मैदान मंझौल में राज्यस्तरीय रॉक बॉल चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के लगभग 100 पुरुष एवम् महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस चयन प्रतियोगिता के संयोजक जिला रॉक बॉल संघ के युवा सचिव और बिहार रॉक बॉल संघ के कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम् कुमार ने बताया कि बिहार में रॉक बॉल संघ को पिछले अगस्त 2019 मैं रॉक बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्धता मिली है और उसके बाद पहले आयोजन का दायित्व बेगूसराय को सौंपने के लिए हम जिला संघ की ओर से बिहार राज्य रॉक बॉल संघ के सचिव श्यामलाल जी का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापन करते हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इस खेल को सर्वप्रथम 1980 मैं अमेरिका में खेला गया और वर्तमान समय में एशिया महादेश के नौ देशों सहित दुनिया के कुल चालीस देशों में यह खेल खेला जाता है और इस खेल की लोकप्रियता मैं दिन- रात इजाफा हो रहा है. यह खेल वॉलीबॉल से मिलता जुलता खेल है. वॉलीबॉल मैं एक साथ 06 खिलाड़ी खेलते हैं जबकि रॉक बॉल मैं 05 खिलाड़ी खेलते हैं और इसमें कोर्ट के बाहर एक गोल पोस्ट भी रहता है. यह वॉलीबॉल से अधिक स्फूर्तियुक्त खेल है. इस खेल को स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया और खेल मंत्रालय भारत सरकार से भी संबद्धता प्राप्त हो चुका है. इस वर्ष रॉक बॉल का एशियाड नेपाल में करवाया जाना है जबकि इससे पूर्व श्री लंका और बांग्लादेश में आयोजित प्रतियोगिता में भारत को विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.

सम्पूर्ण चयन प्रतियोगिता राष्ट्रीय निर्णायक सुजीत कुमार सिंह व स्टेट निर्णायक जूही कुमारी की देख रेख मैं संपन्न हुआ., जबकि मौके पर औरंगाबाद के सचिव अनुज कुमार पटना के सचिव निकेश कुमार दरभंगा के सचिव आशीष कुमार सहित मनीष कुमार रमण कुमार सहित बिहार रॉक बॉल संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

आज के इस चयन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार रॉक बॉल संघ के सचिव श्याम लाल ने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्होंने अपना उदगार ब्यक्त करते हुए कहा कि बिना पक्षपात के मेधा के आधार पर 12 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो आगामी 30 जनवरी 2020 से 02 फरवरी 2020 तक चरखी दादरी हरियाणा में आयोजित 04 थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी. उन्होंने आगे बताया कि बिहार पिछले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर मिक्स्ड फेडरेशन कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.

श्री लाल ने कम समय में ऐसे शानदार आयोजन करने के लिए बेगूसराय रॉक बॉल संघ के युवा सचिव और बिहार रॉक बॉल संघ के कोषाध्यक्ष राष्ट्रीय खिलाड़ी शुभम् कुमार अध्यक्ष राकेश कुमार सहित उनकी पूरी टीम को हार्दिक धन्यावाद और मुबारकबाद दिया है और आशा व्यक्त किए हैं कि श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार रॉक बॉल को आने वाले दिनों में जन जन मैं प्रतिस्थापित करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी 2020 को पटना से मगध एक्सप्रेस से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेगी. जिला रॉक बॉल संघ के प्रधान संरक्षक बेगूसराय के मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह अध्यक्ष राकेश कुमार कोषाध्यक्ष राष्ट्रपति कुमार शुभम् कुमार सहित अन्य लोंगो ने बिहार टीम को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं.