IPL से VIVO की स्पॉन्सरशिप हटने के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि पर हो रहा विचार

डेस्क : योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि IPL 2020 की स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने पर विचार कर रही है. यह फैसला IPL के मुख्य प्रायोजक चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो के हटने के बाद लिया गया है. पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा है कि हम IPL को इस साल प्रायोजित करने की सोच रहे हैं ताकि पंतजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके. BCCI ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादकों के बहिष्कार करने की बात के कारण आईपीएल 2020 के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया है, जो 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रही है.

वीवो के साथ खत्म हुई डील वीवो के साथ डील खत्म होने पर BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चीनी मोबाइल फोन कंपनी वीवो के साथ IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप दिल के निलंबन को सिर्फ एक ‘झपकी’ बताया है. उन्होंने कहा है, ‘मैं इसे वित्तीय संकट नहीं कहूंगा।’ गांगुली ने शनिवार को एक वेबीनार के दौरान शैक्षिक पुस्तक प्रकाश को एस चंद्र ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि यह थोड़ा धूमिल है. BCCI, यह एक बहुत मजबूत नींव है- खेल, खिलाड़ी, अतीत में प्रशासकों ने इस खेल को इतना मजबूत बना दिया है कि BCCI को ऐसी डील्स टूटने पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और इस तरह की स्थितियां संभालने के लिए बोर्ड पूरी तरह सक्षम है. आगे उन्होंने कहा है कि, आप अपने अन्य विकल्प खुले रखते हैं.यह प्लान ए और प्लान बी की तरह है. समझदार लोग इसे करते हैं.समझदार ब्रांड इसे करते हैं. समझदार कॉरपोरेटर्स इसे करते हैं.

इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है. वह स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे. बावजूद इसके मीडिया पर इसके असंख्य विज्ञापन होंगे. वीवो के हाथ खींच लेने के बाद बीसीसीआई नए प्रायोजक तलाश कर रही है, कई नाम उनके जेहन में है जियो, अमेजॉन, टाटा ग्रुप, ड्रीम 11,अडानी ग्रुप ऑफ एजुकेशन स्टार्ट अप बाइजस जैसे नाम प्रायोजक रूप में सामने आए हैं। बाबा रामदेव के नेतृत्व में पतंजलिआयुर्वेद भी इसी कड़ी में सामने आया है।