ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहला टेस्ट मैच 8 विकट से हराया

डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को करारी शिकस्त दी है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन 8 विकेट से हराकर सीरीज में 0-1 से बढ़त बना ली है।इससे पहले तीसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पहले ही सत्र में भारतीय टीम 36 रन के स्कोर पर सिमट गई।भारत के 9 बल्लेबाज 36 रन पर पवेलियन लौट गए तो वहीं मुहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौटे।बता दें कि भारत का टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे न्यूनतम स्कोर है और इस शताब्दी का भी।ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य मिला जो उन्होंने 2 विकेट के नुक़सान पर आसानी से हासिल कर लिया।

भारतीय टीम के लिए आगे कि राह और भी मुश्किल होने जा रही है क्योंकि कैप्टन विराट कोहली पैटरनिटी छुट्टी लेकर भारत वापस लौट रहे हैं।अगले तीन टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे होंगे भारत के कैप्टन।मुहम्मद शमी आज बल्लेबाजी करने के क्रम में चोटिल हो गए और ये भारत कि परेशानी और भी बढ़ा सकती है।