IND vs HK: रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 में ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच एशिया कप में मुकाबला जारी है. भारतीय टीम ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली(Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई.

भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 20 ओवरों में 192 रन बनाए. पारी की शुरुआत में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. एशिया कप में हॉन्ग में के खिलाफ 13 गेंदों पर 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3500 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3520 रनों का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 3520 रन बनाए हैं, और वह शीर्ष पर बने हुए हैं. रोहित शर्मा के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptil) का नाम दूसरे नंबर पर आता है.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3497 है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 3368 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाले विराट कोहली पहले बल्लेबाज थे.उन्होंने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में 3000 रन बनाए थे.

वहीं मैच की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 193 रनों का लक्ष्य हॉन्ग कॉन्ग की टीम के सामने रखा. हॉन्ग कॉन्ग की टीम इस विशाल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और यह मुकाबला 40 रनों के अंतराल से हार गई.