Asia Cup 2022 : वकार यूनिस के ट्वीट पर इरफान पठान ने किया पलटवार, कही यह बड़ी बात

Asia Cup 2022 : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) आगामी एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे. चोट की वजह से शाहीन अफरीदी एशिया कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. एशिया कप से शाहीन अफरीदी के बाहर होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस(Waqar Younis) ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम पर तंज कसा है. लेकिन भारतीय फैंस ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया. इरफान पठान(Irfan Pathan) ने भी वकार यूनिस पर पलटवार किया है.

इरफान पठान ने दिया वकार यूनिस को जवाब शाहीन अफरीदी के चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो जाने पर वकार यूनिस से ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘शाहीन अफरीदी की यह चोट भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए राहत की बात है. दुख की बात है कि वह पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे.’ अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने वकार यूनिस के इस ट्वीट पर पलटवार किया है. वकार यूनुस के ट्वीट पर इरफान पठान ने लिखा कि, “यह दूसरी टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्शल पटेल एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे.” इरफान पठान द्वारा वकार यूनिस को दिया गया यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बुमराह नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 28 अगस्त को आपस में भिड़ेगी. जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और हर्षल पटेल(Harshal Patel) एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा नहीं है. यह दोनों स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हर्षल पटेल साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और वह एनसीए(NCA) में है वहीं जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या की वजह से इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे.