Asia Cup 2022 : भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, कोच राहुल द्रविड़ हुए कोरोना संक्रमित

भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है.मल्टी नेशन टूर्नामेंट एशिया कप की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. ऐसे में वह एशिया कप में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं अभी इस पर संशय है. भारतीय टीम आज यूएई के लिए रवाना हो रही है. एशिया कप की शुरुआत शनिवार यानी 27 अगस्त से होने जा रही है और भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.

वेस्टइंडीज दौरे के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ब्रेक पर थे. केएल राहुल(KL Rahul) की अगुवाई में जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची टीम के साथ बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) को भेजा गया थ. राहुल और लक्ष्मण की जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से यूएई में होनी है. 28 अगस्त को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी जो कि पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत के समयानुसार यह मुकाबला शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा.

क्या एशिया कप में नहीं दिखेंगे राहुल द्रविड़?– टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है. राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. और ऐसे में एशिया कप में उनका टीम के साथ होना बेहद मुश्किल नजर आता है. क्योंकि वह जब तक नेगेटिव नहीं हो जाते और उसके बाद फिट नहीं होते , तब तक वह भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे. ऐसे में राहुल द्रविड़ की जगह क्या वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ ट्रैवल करें करेंगे यह बड़ा सवाल है.

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान