विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अनुष्का शर्मा ने शेयर किया भावुक पोस्ट, कहा- ‘आप कभी गलत नहीं थे’

डेस्क : विराट कोहली ने शनिवार को अचानक से टेस्ट cricketकी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद ना सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि बुरा देश shocked रह गया। पिछले कुछ नहीं ने विराट कोहली के लिए अच्छे साबित नहीं हुए हैं और वह काफी कंट्रोवर्सी में भी रहे है। इसे पहले भी वनडे क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा देने पर वो काफी trend में चल रहे थे ।

अब जबकि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है तो उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर काफी लम्बा- चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर किया है जिसने उन्होंने विराट कोहली के उपलब्धियों के बारे में लिखा है।शुरुआत में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट के captaincy से रिटायरमेंट और विराट कोहली के caption बनाए जाने की बात कही है । उन्होंने लिखा है कि मुझे आज भी 2014 का वो दिन याद है जब धोनी ने रिटायरमेंट ली थी और बाद में मैं, आप (विराट कोहली) और धोनी बैठकर बात कर रहे थे, धोनी आपका मजाक उड़ा रहे थे कि अब देखना कैसे तुम्हारी यह दाढ़ी जल्दी-जल्दी उजली होने लग जाएगी.और हम खूब हस रहे थे।

अनुष्का आगे लिखती है ,”बाद में मैंने आपकी दाढ़ी उजली होने के साथ-साथ आप की ग्रोथ और आपके कैप्टन होने के तौर पर अचीवमेंट भी देखे हैं जिस पर मुझे काफी गर्व है.2014 में हम काफी यंग थी और आपने कई सारे प्रॉब्लम्स और चुनौतियो को positively फेस भी किया। मुझे गर्व है कि आपने कभी भी अपने इंटेंशन को गलत नहीं होने दिया ।आपने उदाहरण देने वाला नेतृत्व किया और अपनी ऊर्जा के हर औंस के साथ मैदान पर जीत हासिल की कि कुछ हार के बाद मैंने आपके बगल में बैठकर आपकी आंखों में आंसू भी देखे और जबकि आपने सोचा कि क्या अभी भी कुछ और है जो आप कर सकते थे। यह आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करते हैं। आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं।

आखिर मे अनुष्का ने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए लिखा, “आपने जो किया वह हमेशा सही काम करने के लिए खड़ा होना था, कठिन काम, हमेशा! आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है। क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं और आप, मेरे प्यार, असीम हैं।हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख अपने पिता में देखेगी कि आप उसके लिए हैं और उसे आप पर गर्व होगा ।