जानिए किस खिलाड़ी को विराट का ऑप्शन मानते है पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़

डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम विश्वक्रिकेट की वर्तमान में सबसे बड़ी टीम है। भारतीय टीम में सिलेक्शन होना बहुत बड़ी बात है,भारतीय टीम के Playing XI में जगह बनाना आसान काम नहीं रहा है। टीम का हर खिलाड़ी फील्ड पर बेहतर प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता है। टीम के हर स्पॉट के लिए खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना व टीम की जीत के योगदान देना प्लेयर्स की पहली प्राथिमकता है।

हाल ही में हुई श्रीलंका T-20 सीरीज में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को दस दिन का बबल ब्रेक दिया गया था। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव व पेस बॉलर दीपक चाहर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए थे। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर लंकाई टीम को सीरीज में क्लीन स्वीप कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह भारत की T-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत थी।

भारत को सीरीज में जीत दिलाने में अहम योगदान रहा मुंबई के श्रेयस अय्यर का। श्रेयस ने भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए, और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। श्रेयस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में खेले गए तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए। पहले मैच में 57, दूसरे मैच में 74व आखिरी मुकाबले में 73* रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

RCB के हेड कोच व भारत के पूर्व बैटिंग कोच, संजय बांगड़ ने श्रेयस को लेकर बड़ा बयान दिया। संजय बांगड़ ने कहा,”भगवान न करें लेकिन अगर कभी विराट कोहली चोटिल हो जाते है तो उनकी जगह नंबर 3 श्रेयस को बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है, वह बेहतर परफॉर्म करेगें।” विराट को श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में रेस्ट दिया गया था,उनकी जगह सीरीज में श्रेयस ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए और टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित किया। विराट श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में वापसी करते नजर आएंगे, वहीं श्रेयस अय्यर भी टेस्ट टीम का हिस्सा है। श्रीलंका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुवात मोहाली में 4 मार्च से होगी।