ये 5 भारतीय क्रिकेटर..जिनके पास नहीं है डिग्री, बावजूद दुनिया में कमाया नाम, आज करोड़ों के मालिक….

3 Min Read

कहते हैं “पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाव, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब” हमारे देश में शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी जाती है और ऐसा माना जाता है कि अगर आप बेसिक शिक्षा प्राप्त कर लेते हैं तो ठीक ठाक जीवन यापन किया जा सकता है लेकिन इस वक्तव्य को बदला है हमारे खिलाड़ियों, हमारे गोल्ड मेडलिस्ट की सफलताओं ने।  तो आईए आज जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जो बेसिक शिक्षा तो नहीं ले पाए लेकिन आज उन्हें पूरी दुनिया उनके नाम से जानती है। 

  1. सचिन तेंदुलकर- मास्टर ब्लास्टर सचिन को कौन नहीं जानता, उन्होंने भारत को कितने ही खिताब अपनी बल्लेबाजी से दिलाए हैं लेकिन आपको शायद नहीं पता होगा सचिन हाईस्कूल की परीक्षा में फैल हो गए थे और 16 की उम्र में ही वो देश के लिए खेलने लगे थे। 
  1. विराट कोहली- इंडियन कैप्टन विराट को हम सभी जानते हैं, वो जितने अपनी बल्लेबाजी के लिए मशहूर है उतने ही मशहूर हैं अपने एटीट्यूड के लिए लेकिन क्या आप जानते हैं, वो सिर्फ हाई स्कूल तक ही पढ़े हैं उसके बाद उन्होंने पढ़ाई नहीं की और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अन्डर 19 विश्वकप में कप्तानी भी की थी। 
  1. ज़हीर खान- भारतीय टीम के पूर्व बॉलर जहीर खान अपने स्कूल के समय काफी पढ़ाकू थे उन्होंने 12 वीं में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे लेकिन वो आगे नहीं पढ़ पाए, क्योंकि इसके ठीक बाद उनका सिलेक्शन अन्डर 19 में हो गया था। 
  1. हार्दिक पंड्या- भारतीय टीम के मजबूत ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या सिर्फ 9 वीं तक ही पढ़े हैं, इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय क्रिकेट को दे दिया और आगे पढ़ाई नहीं की। 
  1. एमएस धोनी- कैप्टन कूल यानि  भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान धोनी ने भी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की है। ऐसा कहा जाता है की वो क्रिकेट में व्यस्त रहने की वजह से कभी अपना बी कॉम की परीक्षा देने जा ही नहीं पाए। 

ये सभी ऐसे नाम हैं, जिन्हें देश दुनिया में सब जानते हैं और ये इस बात को पूरा भी करते हैं की अगर मन लगाकर कोई काम कर लिया जाए तो फिर शिक्षा का उतना महत्व नहीं रह जाता। 

Share This Article
Exit mobile version