सिमरी बखतियारपुर के लाल ने गेट परीक्षा – 2020 पास कर बढाया मान

सिमरी बखतियारपुर -बिहार के सहरसा जिला के सिमरी बखतियारपुर प्रखण्ड के अंतर्गत हाथमंडल गाव के निवासी जावेद अख्तर ने गेट परीक्षा -2020 की परीक्षा पास कर 12496 रैंक लाकर सहरसा जिला का नाम किया रौशन .जावेद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अब्बु -अम्मी जान ,उस्ताद ओर दोस्तो को दिया तथा ज़िन्होने विषम परिस्थिती मे उनके मनोबल ऊँचा बनाये रखने मे मदद की .

जावेद ने वर्ग- 10वी इस्लामिक हाई स्कूल तथा 12वी एस डी एस कॉलेज छपरा से किया ,बीटेक मानव रचना इन्टेर नेशनल यूनिवरसिटी हरियाना से बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद देश की राज्यधानी दिल्ली से गेट की परीक्षा की तैयारी शुरू की .परिनाम सबके सामने है .गेट ki परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है इस परीक्षा मे जावेद अख्तेर ने आल इन्डिया 12496 रैंक मेकेनिकल ब्रांच से हासिल कर के अपने शहर (सिमरी बखतियारपुर )का नाम रौशन किया .

गेट -2020 मे जावेद अख्तेर की 12496रैंक बनने पर उस्ताद मोहम्मद असीम ,उस्ताद फैयाज अहमेद तथा दोस्त (इंजीनियर अफज़ल नदीम ,नवाब पतोदी ,जीशान आरिफ ,तौसीफ मोहसिन ,विजय कुमार)ने मुबारक बाद दिया ओर कहा खुब तररकी करे ओर सिमरी बखतियारपुर का नाम रौशन करे .