Ayushman Card : जिन लोगों को गंभीर बीमारियां हैं और ईलाज के लिए उनके पास पैसे नहीं है तो केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही है जिसके तहत आपको फ्री इलाज मिलेगा। किसी को मध्य नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) शुरू की है।
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिए जा रही है। अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड बना हुआ है तो 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा।
जो लोग आयुष्मान योजना (Ayushman Scheme) के पात्र है उन्हें केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों के द्वारा भी मुफ्त ईलाज की सुविधा दी जा रही है। लेकिन आपके पास इस योजना का फायदा लेने के लिए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) होना जरूरी है.
और अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो हम आपको आज आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। आइये जानते है कैसे….
- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान योजना के लिए आप आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनवाना जरूरी है।
- अगर आप आयुष्मान योजना के लिए लाभार्थी है तो आपको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा।
- नजदीकी जनसेवा केंद्र के बाद आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने वाले अधिकारी के पास आपको जाना होगा।
- अधिकारी आपसे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज मांगेगा, जिनकी कॉपी आपको उसे देनी है।
- इन दस्तावेजों में आपसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपको वही मोबाइल नंबर देना है जो चालू हालत में हो।
- उसके बाद अधिकारी चेक करता है कि आप आयुष्मान योजना के लिए पात्र हैं या नहीं और आपके दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाता है।
- अगर आपके सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने के लिए आवेदन कर दिया जाता है।
- आवेदन करने के 10 से 15 दिन के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आपके घर आ जाता है।