Smartphone Scheme : सरकार फ्री में बांटेगी 2.35 लाख स्मार्टफोन, जानें- कैसे मिलेगा लाभ….

साल के अंत में योगी सरकार (yogi Government) लाखों युवाओं के लिए खुशी की खबर लेकर आए है। जी हां, स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 12.35 लाख स्मार्टफोन (Smartphone) युवाओं में निःशुल्क बांटा जाएगा।

बता दें कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना (Swami Vivekananda Yuva Shakti Yojana) के तहत 25 लाख युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन उपलब्ध कराया कराए जाने की योजना है। जिनमें से 23 दिसंबर तक कुल लक्ष्य में का 70% स्मार्टफोन बाटे जाने की योजना है। जिसके लिए चार स्मार्टफोन कंपनियों से बात की गई है। जबकि उन कंपनियों को 21 फरवरी 2024 तक बाकी बचे 1235267 स्मार्ट फ़ोन की आपूर्ति करने के लिए कहा गाय है।

36000 करोड़ का खर्च

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार उन 25 लाख युवाओं को निशुल्क स्मार्टफोन देगी जो उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे हैं। स्मार्टफोन में हजार से ज्यादा कोर्स (Course) और प्रोग्राम (Program) पहले से ही डाउनलोड रहेंगे। बता दें कि स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। इस योजना में 36000 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। स्मार्टफोन आपूर्ति करने वाली चार कंपनियों को 9972 रूपए प्रति स्मार्टफोन के दर से भुगतान किया जाएगा।