अपने घर की छत पर Free में लगवाएं सोलर पैनल, फ्री हो जाएगी घर की बिजली! जानें- पूरा प्रोसेस..

डेस्क: देश में बिजली को लेकर कितनी किल्लत है, यह बात विगत महीनों पहले पता चली.. जब देश में कोयला का स्टॉक खत्म हो गया था, और बिजली का संकट मंडराने लगा था, इन्हीं सब परेशानियों से बचने के लिए आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं, बेहद कम दामों में मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं

आपको कुछ नहीं करना है बस अपने छत पर सोलर पैनल लगा लेना है, इसके बाद आपको फ्री में बिजली मिलेगी, आपको बता दें कि सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार भी सहयोग कर रही है। यहां तक कि सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना (Solar Rooftop Yojana) देश में सोलर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार (Indian Government) की तरफ से चलाई जा रही है, सोलर रूफटॉप (Soler Ruff) योजना से केंद्र सरकार देश में अक्षय उर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करती है, केंद्र सरकार इसके लिए उपभोक्तओं को सोलर रूफटॉप इंस्टॉलेशन पर छुट देती है।

आपको 20 साल तक मुफ्त बिजली मिलेगी: बता दे की अपने घर के छत पर सोलर रूफटॉप लगा कर आप बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं, सोलर रूफटॉप से 25 साल तक बिजली मिलेगी और इस सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में 5-6 वर्षों में खर्च का भुगतान हो जाएगा, इसके बाद आपको अगले 19-20 वर्षों तक सोलर से बिजली का फ्री में फायदा मिलेगा।

कितनी जगह चाहिए लगाने के लिए: बता दे की यह सोलर प्लेट लगाने के ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है, बस एक किलोवाट सौर उर्जा के लिए 10 वर्गमीटर जगह की जरूरत होती है, केंद्र सरकार की तरफ से 3 केवी (KV) तक के सोलर रूफटॉप प्लांट पर 40% की सब्सिडी और तीन केवी के बाद 10 Kv तक 20 %की छुट दी जाती है, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं,अधिक जानकारी के लिए mnre.gov.in विजिट कर सकते हैं।

यहां से ऑनलाइन आवेदन करें: बता दे की ऑनलाइन (online) आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको solarrooftop.gov.in जाना होगा। वहां होम पेज पर ‘सौर छत’ के लिए आवेदन पर क्लिक करें, इसके बाद खुले पेज (Page) पर आपको अपने राज्य की लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने सोलर रूफ (एस Roof) आवेदन का पेज खुल जाएगा। इसमें सभी आवेदन भरकर आवेदन को सब्मिट कर दें, इस तरह से आप सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।