Indian Railway : अब Sleeper का टिकट लेकर कर सकेंगे AC में यात्रा, जानें- क्या है पूरा प्रोसेस…

IRCTC : अगर आप गर्मी की छुट्टियों में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लानिंग कर रहे तो IRCTC की इस खास सर्विस के बारे में पता होना चाहिए. इसके बाद आपकी ट्रेन जर्नी और आसान हो सकती है. दरअसल, IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय Auto Class Upgrade का ऑप्शन होता है.

इस सर्विस में, irctc.co.in की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजर्वेशन टिकट बुक करते समय “Auto Class Upgrade” ऑप्शन दिखाई देता है. जहां से आप अपने स्लीपर कोच की टिकट को Third AC में अपग्रेड कर सकते है.

ट्रेनों में होते है, तीन तरह के कोच

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में यात्रियों को सफर करने के लिए तीन तरह के कोच की सुविधा उपलब्ध है. Gernal, Sleeper, AC. अगर आप कम कीमत में बैठकर सफर करना चाहते है तो जनरल टिकट आपके लिए बेस्ट है.

वहीं, अगर आप अपने फैमिली के साथ है या फिर बिना किसी किच-किच के सफर करना चाहते है तो स्लीपर कोच आपके एक अच्छा विकल्प है. लेकिन कई बार स्लीपर कोच का Reservation Ticket अपने आप AC कोच में बदल जाता है.

Auto Upgrade के लिए कोई चार्ज नहीं

Railway की ऑटो अपग्रेड सर्विस पर कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. हालांकि कई बार तो IRCTC थर्ड एसी की टिकट को 2nd AC में अपग्रेड कर देती है. लेकिन IRCTC इस खास सर्विस का फायदा तभी अपने ग्राहकों को देती है जब कोच के सीट में उपलब्ध होता है. वहीं कई बार तो 2nd और 1st AC में ढेर सारे सीट खाली रह जाते है. वजह केवल किराया अधिक होता है. ऐसे में Railway को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

Railway ने क्यों लॉन्च किया Auto Class Upgrade स्कीम

दरअसल, कई ट्रेनों में काफी सीट अवेलबल रह जाता है. जिसका नुकसान भारतीय रेलवे को उठाना पड़ जाता है. ऐसे IRCTC अपने यूजर के सीट को 2nd AC से 1st AC में सीट अपग्रेड कर देता है. वहीं अगर आप Railway की इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते समय “Auto Class Upgrade ” के ऑप्शन को जरूर चुन लें.