आखिर Train के आखिरी डिब्बे के पीछे ‘X’निशान क्यों लिखा रहता है? Railway ने बताया क्यों है जरूरी?

Indian Railway : हाल ही में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट सुविधा के मालिक एलोन मस्क ने अपने ट्विटर का नाम और लोगो बदला है, जिसके बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। लोग ट्विटर के लोगो और इसके नाम बदले जाने के बारे में कई सवाल पूछ रहे हैं।

इससे पहले ट्विटर के लोगो के रूप में नीले कलर की एक चिड़िया थी जिसे हटाकर अब एलोन मस्क ने ‘X’ नाम रखा है। एलोन मस्क और ‘X’ का रिश्ता काफी सालों पुराना है, लेकिन अब भारतीय रेलवे ने भी इस पर सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल जबसे एलोन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर ‘X’ किया है तब से ही लोग इस पर मीम बना रहे है और तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने भी एक सवाल दाग दिया है जिस पर लोगों के मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस X का भारतीय रेलवे से क्या संबंध है?

दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने किया सवाल

हाल ही में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा है कि क्या आप भारतीय रेलवे के X फैक्टर का जवाब जानते है? दरअसल आप लोगों ने कई बार ट्रेन में सफर किया होगा लेकिन क्या आपने ट्रेन के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर लिखे हुए X को ध्यान से देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब की बार जरूर देखें। इस सवाल का जवाब कई लोगों ने देने की कोशिश की और कुछ सफल रहे तो कुछ असफल भी रहे। आइए हम आपको बताते हैं इसका सही जवाब………

डिब्बे पर लिखें X का मतलब

ट्रेन के जिस डिब्बे के पीछे X लिखा होता है उसका मतलब है कि ये ट्रेन का आखिरी कोच है और इसके पीछे कोई डिब्बा नहीं है। स्टेशन मास्टर हमेशा इस X वाले डिब्बे को देखता है, अगर किसी ट्रेन के पीछे सफेद या पीले रंग में लिखा X दिख जाता है तो वह समझ जाता है कि ट्रेन पूरी गुजर चुकी है।

निशान देखकर हो जाते है लोग सतर्क

अगर किसी ट्रेन के पीछे X लिखा हुआ कोच नहीं दिखता है तो स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि ट्रेन पूरी नहीं गुजरी है और अभी कुछ डिब्बे पीछे छूट गए है। इसके बाद वह तुरंत वायरलेस मैसेज के जरिये खोए हुए डिब्बो की जानकारी लेता है और आगे के डिब्बे को भी रुकने के लिए कहता है।