HQ Quota : आपने भी रेलवे में सफर के दौरान कई बार ऑनलाइन टिकट बुकिंग की होगी। ऐसे में टिकट बुकिंग कई प्रकार के कोटा के अनुसार होती है। इनमें से स्पेशल कोटा का नाम आपने जरूर सुना होगा, जिसमें लोगों को तुरंत सीट मिल जाती है। लेकिन इसके अलावा एक और कोटा होता है जिसका नाम HQ Quota है। आइये जानते है इसके बारे में…..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HQ Quota हेड क्वार्टर या फिर हाई ऑफिशियल होता है। ऐसा बताया जाता है कि इस कोटा में व्यक्ति को तुरंत ही कंफर्म सीट मिल जाती है। इसलिए कभी भी रेलवे (Railway) द्वारा इस कोटा का उपयोग टिकट बुकिंग के दौरान नहीं किया जाता है।
इस कोटा में सबसे पहले सामान्य वेटिंग लिस्ट वाली टिकट लेनी होती है और उस टिकट को हेड क्वार्टर के जरिए कंफर्म किया जाता है। दरअसल HQ Quota इमरजेंसी में यात्रा करने वालों या फिर VIP लोगों के लिए होता है।
देखा जाए तो रेलवे (Railway) द्वारा एक HQ Quota में सफर करने का फायदा वीआईपी लोगों को ही दिया जाता है, लेकिन कई बार इसमें सामान्य लोग भी यात्रा कर सकते हैं। ऐसे ने सामान्य लोगों को अगर कोई इमरजेंसी है तो वह इस कोटा में कंफर्म टिकट ले सकते हैं।
ये कोटा सिर्फ रेलवे के उच्च अधिकारियों, सरकारी गेस्ट, वीआईपी, मंत्रालय के गेस्ट आदि के लिए यूज किया जाता है। दरअसल इस कोटा में वेटिंग लिस्ट को कंफर्म कर दिया जाता है और इसका प्रोसेस चार्ट बनाने के 1 दिन पहले से शुरू कर दिया जाता है।
इस कोटा के जरिए अगर कंफर्म टिकट की अपील की जाती है तो चार्ट बनने के बाद उसका पता चल जाता है।सामान्य रूप से HQ Quota में आने वाली सीटों की संख्या ट्रेन में काफी कम होती है और फिर ट्रेन के हिसाब से सीटों की समीक्षा की जाती है।
अब आपको हम बताने जा रहे हैं कि सामान्य व्यक्ति इस कोटा का इस्तेमाल कर कैसे कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकता है? अगर आप इस कोटे में यात्रा का फायदा लेना चाहते हैं तो यात्रा करने की एक दिन पहले इसमें आपको आवेदन करना होगा। लेकिन आपको यह साबित करना जरूरी होता है कि आपको इमरजेंसी में कहीं पर जाना है और आपकी ये यात्रा बहुत जरूरी है।