अब Patna से अयोध्या जाना होगा और आसान : इस दिन से चलेगी नई Vande Bharat Express, जानें- किराया…

Patna To Ayodhya Vande Bharat Express : बिहार वासियों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि राम लगा के दर्शन को लेकर पटना से होते हुए लखनऊ के रास्ते अयोध्या तक नहीं होते भारत एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी तेज हो चुकी है. पटना से लखनऊ के रास्ते अयोध्या जाने वाली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को सोमवार के दिन पटना जंक्शन से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रायल भी कर लिया गया है. सुबह 10:03 बजे से यह ट्रेन पटना जंक्शन से रवाना हुई और बगैर किसी स्टेशन पर रुके हुए या ट्रेन 12:10 बजे पंडित दीनदयाल स्टेशन पहुंच गई. इस बीच की दूरी तय करने में इस ट्रेन को लगभग 2 घंटे 7 मिनट का समय लग गया.

पटना से अयोध्या तक चलेगी वंदे भारत

बता दें कि, अयोध्या में रामलाल के दर्शन को लेकर अलग-अलग राज्यों से लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में बिहार वासियों के लिए खासकर भारतीय रेलवे ने एक कदम आगे बढ़ते हुए नई वंदे भारत की सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. जिसको लेकर संभावना बताई जा रहा है कि पटना से यह ट्रेन शुरू होगी और लखनऊ के रास्ते अयोध्या पहुंचेगी. जिसकी ट्रायल भी पूरी हो चुकी है लेकिन अभी इसे शुरू करने को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं किया गया है.

लोगों को मिलेगी राहत

वहीं रेलवे द्वारा शुरू की जा रही इस वंदे भारत (Vande Bharat Express) के शुरू होने के बाद बिहार वासियों को रामलाल के दर्शन करने में काफी सुविधा होगी, क्योंकि इससे पहले बिहार वासियों को कई स्टेशन से होते हुए अयोध्या पहुंचना पड़ता था. लेकिन अब सीधे पटना से इस वंदे भारत की सेवा शुरू की जा रही है लोग इस ट्रेन का सहारा लेकर सीधे रामलाल के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.