Indian Railway: यात्रियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब रेल यात्री बिना रिजर्वेशन टिकट के भी यात्रा कर सकेंगे. रेलवे ने खाकर ऐसे लोगों के लिए एक नियम बनाया है. दरअसल, रेल यात्री को अगर किसी कारण से आचानक ट्रेन में सफर करना पड़ गया तो उनके पास केवल एक ही रास्ता तत्काल रिजर्वेशन टिकट बचता है.
ऐसे में अगर आपके पास टिकट नहीं है तो आप किसी भी ट्रेन से सफर नहीं कर पाते हैं. इससे उन्हें काफी सुविधा होती है और रेलवे के इस नियम के बाद अब रेल यात्रियों को सफर करने में काफी सुविधा होने वाली है. रेलवे में ऐसे समय शुरू की है.
प्लेटफॉर्म टिकट आएगा काम
जब भी आप ट्रेन में बिना टिकट के सफर करने के लिए निकले तो आप उस प्लेटफार्म टिकट को जरूर लें. जहां से आप अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं. इसके बाद जब टिकट चेकर आपके पास आए तो आप टिकट बनवा सकते हैं. हालांकि, अगर आप चाहे तो प्लेटफार्म टिकट लेने के बाद यात्रा शुरू करने से पहले ही प्लेटफार्म पर मौजूद TTE से इस मामले में संपर्क कर सकते हैं.
रेलवे ने शुरू किया 2 ट्रेन जान लें कहीं आपके रूट पर तो नहीं
कई बार अचानक सफर करने का प्लान बन जाता है और ऐसे में ट्रेन में सीट खाली न होने की वजह से सफर में धक्का-मुक्की खाते हुए जाना पड़ जाता है. अब ऐसे में आपके पास केवल एक ही ऑप्शन बचता है टिकट चेककर यानी TTE लेकिन वो भी आपको टिकट देने से मना कर देता है तो आप बिना टिकट के अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें केवल ₹250 पेनल्टी के तौर पर चार्ज भरकर अपने निर्धारित प्लेटफार्म पर उतर जाना होगा.
प्लेटफॉर्म टिकट है काम का
रेलवे में सफर शुरू करने से पहले आपको प्लेटफार्म टिकट जरूर ले लेना चाहिए. जो आपके लिए बेहद कम का साबित होगा अगर आपके पास कंफर्म टिकट है या नहीं है या फिर आपने टिकट ही नहीं लिया है. तो ऐसे में रेलवे प्लेटफार्म टिकट आपके ऊपर लगने वाले चार्ज को काम करेगा. इसीलिए जब भी आप रेलवे से सफर करने जाएं और आपके पास टिकट न हो तो आप प्लेटफार्म टिकट को जरूर लें