आज के व्यस्त जीवन में लोग सफर करने के लिए ट्रेन का उपयोग करते हैं और ट्रेन से बड़ी तादाद में सामान भी पहुँचाया जाता है। जिसके कारण रेलवे की अच्छी खासी कमाई होती है। मगर आपको पता है की रेलवे बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी करोड़ों की कमाई करती है.. चलिए विस्तार से जानते हैं।
भारतीय रेलवे- विज्ञापन, यात्रियों का किराया, और मालगाड़ी से बहुत कमाई कर लेती है। भारतीय रेलवे से हर दिन बड़ी संख्या में लोग सफ़र करते है। मालगाड़ियाँ भी आती रहती हैं। मगर आपको सुनकर हैरानी होगी की भारत के कुछ प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन शूटिंग से करोड़ों कमाते हैं।
दरअसल फिल्मों में नज़र आने वाले रेलवे स्टेशनों पर शूटिंग के लिए निर्माता – निर्देशक को पैसे देने होते हैं। जिससे रेलवे करोड़ों की कमाई करता है। मुंबई में वेस्टर्न रेलवे की रिपोर्ट के अनुसार फिल्मों की शूटिंग से करोड़ों कमा लेते हैं और कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग रेलवे पर हुई है। जिसके कारण रेलवे स्टेशन और भी प्रसिद्ध हो गये हैं।
शूटिंग से की 1.64 करोड़ की कमाई
वेस्टर्न रेलवे कि रिपोर्ट के अनुसार यह रेलवे बहुत-सी फिल्मों की शूटिंग के जरिए वर्ष 2022 से 2023 तक 1.64 करोड़ की कमाई की है. उससे पहले 2021 से लेकर 2022 में 67 लाख रुपये, 2019 से 2020 में 1 करोड़ और 2018-19 में 1.31 करोड़ की कमाई करी है. 2020 से 2021 में कोविड-19 के कारण रेलवे में फिल्मों की शूटिंग से होने वाली कमाई की संख्या निचे गिरी है.
वेस्टर्न रेलव के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सुमित ठाकुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले कुछ सालों में वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्स, ये जवानी है दीवानी, लंच बॉक्स, हीरोपंती, गब्बर इज बैक, डीडे, शेरशाह, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पो चे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने जैसी कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो हुई है.
इसके अलावा वेस्टर्न रेलवे के स्टेशनों पर फेमस वेब सीरीज की शूटिंग हुई है. इसमें ब्रीथ इनटू दी शैडोज, डोंगरी टू दुबई, अभय 2, एक्स-रे,जैसी वेब सीरीज शामिल हैं. इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के राजा अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का प्रोमो भी यहीं पर शूट किया गया है.
आसानी से मिल जाती है मंजूरी
वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि रेलवे के लोकेशन पर शूटिंग करने को और भी आसान बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को लागू कर दिया गया है. जिसके कारण फिल्म और टीवी कंपनियों को कड़े नियम के अनुसार डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आसानी से शूटिंग की मंजूरी मिल जाती है और शूटिंग शुरू करदी जाती हैं.
शूटिंग के लिए प्रसिद्ध स्टेशन
CRPO ने बताया कि वेस्टर्न रेलवे के कुछ खास स्थान जहाँ सबसे ज्यादा शूटिंग होती है। उसमें कांदिवली और विरार कारशेड, कालाकुंड रेलवे स्टेशन, मुंबई सेंट्रल टर्मिनस स्टेशन, चर्चगेट मुख्यालय, स्टेशन भवन, जोगेधरी एटी (यार्ड), साबरमती स्पोर्ट्स ग्राउंड, लोअर परेल वर्कशॉप, पारडी रेलवे स्टेशन, पातालपानी रेलवे स्टेशन, और वलशाड के बीच चलती ट्रेन और गोरेगांव में EMU ट्रेन, रेलवे स्टेशन शामिल हैं.