Railway : ट्रेन के सफर के बारे में तो आप सभी को पता है कि ये कितना आरामदायक होता है। इसलिए इसे भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है। हमें चाहे कम दूरी की यात्रा करनी हो या लंबी दूरी की काफी कम किराये में हम इसे पूरी कर सकते है और इसमें समय भी कम लगता है।
इसके अलावा रेलवे (Railway) अपने यात्रियों को कई सुविधाएं भी देता है जैसे सीनियर सिटीजन, विकलांग, गर्भवती महिलाओं आदि को अच्छी सुविधाएं मिलती है। लेकिन क्या आपको पता है कि छोटे बच्चे के साथ सफर करने वाली महिलाओं को भी रेलवे सुविधा देता है। अगर नहीं, तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी काम का है।
अलग से मिलेगी बेबी बर्थ
अगर आप अपने छोटे बच्चों के साथ ट्रेन (Train) में सफर कर रहे हैं और एक सीट पर कंफर्टेबल नहीं है तो रेलवे (Railway) आपको फ्री बेबी सीट की सुविधा भी देती हैं। रेलवे ने नवजात शिशु के साथ सफर करने वाली माओं के लिए फोल्डेबल बेबी सीट देने की सुविधा शुरू की है।
यह सुविधा उत्तर रेलवे के लखनऊ और दिल्ली डिवीजन में शुरू हो चुकी है। फोल्डेबल बेबी सीट में स्टॉपर भी लगाया गया है ताकि बच्चा गिरे नहीं। बेबी बर्थ निकली बर्थ से जुड़ी हुई होती है। खास बात यह है कि इस बेबी बर्थ का कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है। लेकिन टिकट बनवाने से पहले फॉर्म में इसकी जानकारी आपको देनी होगी।
नहीं लगता 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट
अगर आपका बच्चा 5 साल का है तो आप उसका टिकट बनवा लेते हैं लेकिन अगर आप जागरूक होंगे तो 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट रेलवे द्वारा नहीं बनाया जाता है। दरअसल रेलवे (Railway) द्वारा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लिया जाता है।
अपग्रेड करा सकते है बर्थ
अगर कोई महिला छोटे बच्चों के साथ सफर कर रही है तो उसे अपनी सीट अपग्रेड करने की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसकी जानकारी अधिकतर महिलाओं को नहीं होती है। वैसे ये ऑप्शन लिमिटेड है, लेकिन अगर आप बच्चे के साथ सफर कर रही है.
तो TT से बात करके अपनी सीट को अपग्रेड कर सकती है। इतना ही नहीं, आप चाहे तो रेलवे अधिकारी या फिर ट्विटर पर रेलवे (Railway) को टैग करके इसकी जानकारी दे सकते हैं कि आपके साथ बच्चा है और आपको एक बर्थ की जरूरत है।