INDIAN RAILWAY : भारतीय रेलवे से प्रतिदिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। यात्रियों के लिए यह काफी सस्ता है, लेकिन ट्रेन के परिचालन से रेलवे को अच्छी खासी कमाई होती है। देश में रेलवे को आय देने वाली कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें लोग खचाखच भरकर सफर करते हैं।
कई बार लोग वंदे भारत या राजधानी जैसी ट्रेनों को देखकर सोचते हैं कि यह ट्रेन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। आज हम देश की पांच ऐसी ट्रेनों के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा कमाई करती हैं, तो आइए जानते हैं।
ट्रेन नंबर 22692 बेंगलुरु राजधानी एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु तक चलती है। इससे सबसे अधिक आय होती है। वित्त वर्ष 2022-23 में रेलवे को 176 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इस ट्रेन से पूरे साल यात्री सफर करते हैं। इस यात्रा को करने के लिए महीनों पहले टिकट की पुष्टि करानी होती है ताकि यात्रा के समय आरक्षित सीट मिल सके।
सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली होते हुए कोलकाता जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में इससे रेलवे को 128 करोड़ रुपये की कमाई करने में मदद मिली थी। यह ट्रेन कोलकाता से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छा साधन है। इससे हजारों लोग यात्रा करते हैं।
कमाई के मामले में ट्रेन डी ब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस तीसरे स्थान पर है। यह नई दिल्ली और डिब्रूगढ़ के बीच चलती है और पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसने 126 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस ट्रेन में खाना भी खूब है। दरअसल ये ट्रेन दिल्ली से यूपी और बिहार होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक जाती है। इस दौरान इस रूट पर कई जगहों से पढ़ाई करने वाले लोग यात्रा करते हैं।
नई दिल्ली और मुंबई के बीच चलने वाली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान 122 करोड़ रुपये की कमाई की है। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ने 116 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इस लिस्ट में उन ट्रेनों को रखा गया है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है। देश में हजारों ट्रेनें चलती हैं, जिससे रेलवे को भारी कमाई होती है।