Railway : आप लोग रेलवे से तो यात्रा शुरू करते होंगे और कई बार आपको टिकट चेक करने वाले अधिकारी का सामना करना पड़ता होगा। जब भी कोई व्यक्ति बिना टिकट के यात्रा करता है तो उसे हमेशा डर लगा रहता है कि कोई टिकट चेक करने वाला अधिकारी उसे पकड़ ना ले।
लेकिन रेलवे (Railway) की तरफ से टिकट चेक करने के लिए TC और TT को नियुक्त किया जाता है जो आपकी टिकट चेक करते है। लेकिन इन दोनों का काम टिकट चेक करना होता है फिर भी इनमे बहुत अंतर है। इसलिए लोगों को लगता है कि TT और TC एक ही व्यक्ति होते है।
लेकिन TTE और TC में काफी अंतर होता है परन्तु यात्री इन्हे एक ही समझते है। इनमे से TC का नाम सबसे ज्यादा लोगों की जुबान पर रहता है। लेकिन आज हम आपको TTE और TC दोनों में ही अंतर बताने जा रहे है।
TTE और TC का पूरा नाम
आपको बता दें कि रेलवे (Railway) में TTE होता है जिसका पूरा नाम ट्रैवल टिकट एग्जामिनर होता है और ये आपकी टिकट ट्रेन के अंदर चेक करता है। Railway ने TTE को मेल एक्सप्रेस से प्रीमियम ट्रेनों में टिकट चेक करने का काम दिया गया है। इनका काम यात्रियों की ID और टिकट चेक कर उन्हें सीट और कोच के बारे में जानकारी देना होता है। TTE हमेशा ट्रेन के अंदर ही यात्रियों की टिकट चेक करता है।
दूसरी तरफ TC भी TTE की तरह टिकट चेक करने का काम करता है। लेकिन TTE ट्रेन के अंदर टिकट चेक करता है तो TC आपकी टिकट रेलवे प्लेटफार्म पर चेक करता है। TC का पूरा नाम टिकट कलेक्टर होता है जो हमेशा आपको रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की टिकट चेक करते हुए मिल जायेगा।
कैसे करे इनकी पहचान
अब आपको TTE और TC के नाम और काम की जानकारी मिल चुकी है तो आपको बता देते है कि आप इनकी पहचान कैसे कर सकते है? जो अधिकारी ट्रेन के अंदर टिकट की चेकिंग करता है और काला कोट पहना होता है उसे TTE कहते है। इसके बैज पर साफ साफ TTE लिखा होता है।
तो दूसरी तरफ TC रेलवे प्लेटफार्म और स्टेशन के गेट पर तैनात होते है और ये अक्सर ब्लैक पैंट और सफेद शर्ट पहने हुए नजर आते है।