Indian Railway: पटरी पर 115Kmph की स्पीड से दौड़ी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन, देखें- खूबसूरत VIDEO…

2 Min Read

Sleeper Vande Bharat : भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा हेतु तेजी से हाई-स्पीड ट्रेनों के परिचालन पर कार्य कर रही है. खासकर, पिछले 2-3 सालों में भारतीय रेलवे के द्वारा हाई-स्पीड प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत ट्रेन पर जोरो से काम किया गया. यही वजह है कि अब यह हाई-स्पीड ट्रेन देश के सभी क्षेत्रों में अपनी रफ्तार भर रही है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताएंगे…

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि मौजूदा वंदे भारत में केवल बैठने की व्यवस्था की गई है. मतलब ये कि आप इस वंदे भारत ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि इस वंदे भारत में यात्रियों को सोने के लिए व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में भारतीय रेलवे पिछले कई सालों से स्लीपर वाली वंदे भारत पर काम कर रही थी, इसी बीच स्लीपर बंदे भारत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें स्लीपर वाले वंदे भारत ट्रेन करीब 150Kmph की स्पीड से चलती दिखाई दे रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल फेज झांसी डिवीजन (उमरे) में पूरा भी हो चुका है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया है कि झांसी डिवीजन में करीब 115Kmph की स्पीड पर स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का सफल “ऑसिलेशन ट्रायल” किया गया है. इस दौरान स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन को लोडेड और खाली मोड्स में ट्रायल किया गया.

https://twitter.com/trainwalebhaiya/status/1872249712419786887

बताया जा रहा है कि स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेन का दूसरे फेज का ट्रायल कोटा डिवीजन में होगा. इस दौरान ट्रेन को 180Kmph की रफ्तार पर देखा जाएगा. इसके अलावा ट्रैन के ब्रेकिंग परफोर्मेंस और कपलर फोर्स ट्रायल भी किए जाएंगे. एक रेल अधिकारी ने बताया है कि कोटा डिवीजन के ट्रायल के बाद ट्रेन की ऑपरेशनल ट्रायल भी किया जाएगा.

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।
Exit mobile version