Vande Sadharan Train : अब गरीब आदमी इस वंदे भारत में करेंगे सफर, कीमत होगा आधी…

Vande Sadharan Train: भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत के बाद अब सरकार आम लोगों के लिए साधारण वंदे भारत ट्रेन की योजना पर कम कर रही है. यह ट्रेन आम लोगों के लिए सुविधाजनक ट्रांसपोर्ट और सस्ते कीमत में उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके साथ ही वंदे भारत साधारण ट्रेन के सभी सीट सेकंड क्लास के हो सकते हैं और उनका नया किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के किराए से काफी कम होगा. इससे यात्रा करने के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जाएंगे और लाभ भी मिल सकता है. खासकर इस वंदे भारत साधारण ट्रेन को गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए तैयार किया जा रहा है.

सरकार जल्द देगी इससे जुड़ी जानकारी

दरअसल, सरकार साधारण वंदे ट्रेन के बारे में अधिक जानकारी यानी मार्ग, किराया और तिथि के बारे में जल्द घोषणा करेगी. इसके साथ ही देखा जाएगा कि, इसे किस प्रकार से डिजाइन किया गया है और वह किन राज्यों के बीच चलाई जा सकती है. हालांकि, अभी इस संदर्भ में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद लगाए जा रहा है कि आने वाली कुछ महीनो में इसकी जानकारी साझा की जा सकती है.

कितना होगा इस साधारण वंदे भारत का किराया ?

बता दें कि, देश की पहल वंदे भारत साल 2019 में नई दिल्ली से लेकर वाराणसी के बीच चलाई गई थी. पिछले साल इसके एडवांस वर्जन को लॉन्च किया गया था. वहीं इसके सस्ते वजन को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं और सरकार उससे पहले देश को वंदे साधारण का तोहफा दे सकती है. हालांकि, चेन्नई में इसका काम शुरू हो चुका है और अगले कुछ महीने में से तैयार कर लिया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक, माना जा रहा है कि वंदे भारत और साधारण वंदे भारत एक्सप्रेस में समान सुविधाएं दी जाएगी साथी इसका रफ्तार भी वंदे भारत के जैसा ही होगा. इसमें भी सेकंड क्लास डिब्बे लगे होंगे इसका किराया भी काफी कम होने वाला है. वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से काफी अधिक है.

उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से देहरादून के जाते हैं, तो 1065 रुपए देना पड़ता है जबकि शताब्दी एक्सप्रेस का किराया केवल 905 रुपए ही है. इसी तरह आप जनशताब्दी एक्सप्रेस की है सेकंड क्लास से दिल्ली से देहरादून सफर करते हैं तो उसके लिए 165 रुपए किराया देना होता है. इसी तरह बंदे का किराया 190 रुपए हो सकता है.