IRCTC TOUR : घूमिये कश्मीर की हसीन वादियां में! रहना-खाना सबकुछ फ्री, जानें- कैसे करें बुक

IRCTC हमेशा अपने यात्रियों के लिए एक से बढ़कर एक पैकेज लाती रहती है. इस पैकेज से यात्री को उन जगहों पर कम खर्च में यात्रा कराई जाती है जहां पहुंचने के लिए यात्रियों को लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है.

पिछले दिनों 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए यात्रा शुरू की थी वह यात्री के लिए IRCTC एक और पैकेज ऑफर कर रही है. इस पैकेज की मदद से यात्री कश्मीर की खूबसूरती और पहाड़ों का आनंद उठा सकते हैं. दरअसल इस पैकेज का नाम BIHAR-E-KASHMIR (EHA028P) है.

कितने दिनों का होगा सफर?

बता दें कि यह यात्रा 6 रात और 7 दिनों का है. इस दौरान यात्रियों को गुलमर्ग, पहलगाम,श्रीनगर और सोनमार्ग तक घुमाया जाएगा. IRCTC इस यात्रा की शुरुआत 25 जुलाई 2023 से कोलकाता से करने जा रही है. जिसमें यात्रियों को खाने पीने की सुविधा भी आईआरसीटी (IRCTC) उठा रही है. इसके अलावा ठहरने की व्यवस्था और यात्रियों को घुमाने के लिए फ्लाइट और बसों की व्यवस्था आईआरसीटी स्वयं करेगी.

सफर के लिए कितना लगेगा किराया?

दरअसल इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹63800 का खर्च आएगा. वहीं अगर आप 2 लोगों के साथ इस यात्रा का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको ₹53900 का खर्च आएगा इसके अलावा अगर आप 3 लोगों के साथ इस यात्रा पर निकलना चाहते हैं तो आपको ₹52100 का खर्च आएगा.