Indian Railway : ट्रेन में इन 10 बीमारी के मरीज को मिलेगी छूट! 75% तक कम लगेगा किराया….

Indian Railway : इंडियन रेलवे हर वर्ग के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखता है साथ ही साथ जरूरतमंद लोगों के किराए में कटौती भी करता है। अक्सर लोग यही मानते हैं कि ट्रेन के किराए में केवल सीनियर सिटीजन एवं दिव्यांग लोगों को ही छूट दी जाती है।

लेकिन आपको बता दें कि रेलवे कई वर्ग के लोगों को छूट देता है जिसमें मरीज भी शामिल है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की तरफ से कुछ खास बीमारियों से ग्रसित लोगों को किराए में छूट दी जाती है। क्या आप जानते हैं ब बीमारियां कौन सी हैं और उन बीमारियों से पीड़ित लोगों को किराए में कितनी छूट मिलती है।

यदि नहीं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इन बीमारियों के बारे में बताएंगे जिनके मरीजों को किराए में छूट मिलती है। साथ ही यह भी बताएंगे कि इन लोगों को कितने रुपए का डिस्काउंट दिया जाता है। यदि आपका कोई परिचित इनमें से किसी बीमारी से ग्रसित है तो आप उन्हें यह जानकारी देकर किराए में मिलने वाली छूट के बारे में बता सकते हैं।

किन लोगों को मिलती है यह छूट?

कैंसर से पीड़ित व्यक्तियों एवं उनके साथ यात्रा करने वाले एक व्यक्ति को किराए में छूट दी जाती है। अगर वह इलाज के लिए कहीं जा रहे हैं तो AC Chair Car में उनको 75 फ़ीसदी की छूट मिलती है। ‌थर्ड एसी और स्लीपर में उन्हें 100% डिस्काउंट दिया जाता है जबकि फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी में 50% की छूट दी जाती है।

थैलेसीमिया, दिल के मरीज एवं किडनी पेशेंट को भी किराए में छूट दी जाती है। यदि कोई दिल का मरीज हार्ट सर्जरी के लिए जा रहा हो एवं किडनी का मरीज किडनी ट्रांसप्लांट अथवा डायलिसिस के लिए जा रहा हो तो किराए में छूट दी जाती है। ऐसी स्थिति में Third AC, Chair Car, Sleeper, Second AC और फर्स्ट एसी में 75 फ़ीसदी तक की छूट दी जाती है।

हीमोफीलिया के मरीजों को भी इलाज के लिए यात्रा करते समय किराए में छूट दी जाती है। मरीज के साथ जाने वाले एक व्यक्ति को भी किराए में छूट का फायदा मिलता है। इन्हें 75 फ़ीसदी तक की छूट दी जाती है।

टीबी के मरीजों कोई इलाज के लिए यात्रा करते समय 75 फ़ीसदी तक किराए में छूट दी जाती है।

बिना इंफेक्शन वाले कुष्ठ रोगियों को भी यात्रा करते समय 75 पीस दी तक की छूट मिलती है।

एड्स के मरीजों को भी इलाज के लिए second class में यात्रा करते समय 50% की छूट दी जाती है।

ऑस्टोमी के मरीजों को फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास में मंथली सेशन एवं क्वार्टर सेशन के लिए किराए में छूट जाती है।

एनीमिया के मरीजों को स्लीपर, एसी चेयर कार, थर्ड एसी एवं सेकंड एसी में 50% की छूट मिलती है।