अब Railway Station पर खुलेगा कोच रेस्टोरेंट, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें-

4 Min Read

Railway News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉडिफाई यानी आधुनिक बनाने का काम तेज हो गया है. यहां पर अब सफर करने वाले यात्रियों को रुकने से लेकर खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट और उनके मन माफीक नाश्ता उपलब्ध करने का काम जोरों से चल रहा है.

वैसे तो लगभग-लगभग रेलवे स्टेशन पर कैंटीन का काम शुरू रहता है. लेकिन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक तौर से बनाने का काम और लजीज व्यंजन से लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसके लिए पहल की जा रही है.

24 घंटे मिलेगा लजीज नाश्ता

रेलवे से सफर करने वाले यात्री जब लंबी सफर कर स्टेशन पर उतरते हैं. तो उन्हें सबसे पहले अपना घर दिखाई देता है या फिर मार्केट में पहुंचकर कुछ नाश्ते की दुकान दिखाई देती है. लेकिन अब अलीगढ़ में चल रहे इस पहल के बाद अलीगढ़ स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को कहीं भड़काने की जरूरत नहीं होगी उन्हें 24 घंटे उनके पसंद के नाश्ते उपलब्ध होंगे.

जहां पर आसानी से लोग बैठकर अपने पसंद अनुसार व्यंजन का लाभ उठा सकेंगे हालांकि कीमत भी उतनी अधिक नहीं होगी जीतने की बाहर मार्केट में होती है और इस रेस्टोरेंट में एक साथ काम से कम 50 लोग आसानी से बैठकर नाश्ता कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस रेस्टोरेंट में खाना परोसने वाली कर्मचारी भी वर्दी पहनकर लोगों को खाना पड़ेंगे और बगल में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा.

पार्किंग की सुविधा भी होगी उपलब्ध

अक्सर लोग रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी वहां खड़ी करने के लिए काफी किल्लत सहते हैं. ऐसे में अब लोगों को रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर प्रीमियम कीमत में आसानी से अपनी वहां खड़ी करने के लिए सुविधा उपलब्ध होगी.

इस नई बिल्डिंग के पास इतनी जगह सुरक्षित है कि लोग अपनी दो-पहिया चार- पहिया वाहन आसानी से यहां पर खड़ा कर अपना सफर पूरा करने के बाद उसे अपने घर ले जा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए वाहन चालक से वहां के अनुसार किराया लिया जाएगा और सड़क पर सड़क के आसपास खड़े हुए वाहनों को सरकारी दरो पर किराया देना होगा.

प्रयागराज में भी खुलेगा रेल कोच रेस्टोरेंट

बात दें कि, यात्री यो को हो रही है सुविधा को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया गया है. जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से हो रही है. इसके बाद प्रयागराज मंडल की ओर से भी रेलवे स्टेशन के बगल में रेल कोच रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, इस पर अभी विचार चल रहा है और आने वाले समय में यह संभव है कि इस पर काम शुरू हो जाएगा और रेल मंडल कार्यालय भेजा जा चुका है. जिसके बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

Share This Article
Follow:
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. thebegusarai में विवेक बतौर कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इससे पहले 'एमपी तेजखबर' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. विवेक ऑटो, टेक, बिजनेस, नॉलेज जैसे सेक्शन में लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है। काम के अलावा विवेक को किताबें पढ़ना, लिखना और नई जानकारी जुटना काफी अच्छा लगता है।
Exit mobile version