Train Ticket : दिवाली-छठ के लिए नहीं मिल रही ट्रेन? तो तत्काल में या फिर ऐसे करें बुकिंग….

Train Ticket : दिवाली और छठ के मौके पर लोग अभी से अपने घर जाने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और इसके लिए ऑनलाइन ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुकिंग करना शुरू कर चुके हैं। लेकिन त्यौहार के सीजन में लोगों को ट्रेन में सीट मिलने की काफी सारी दिक्कत आ रही हैं। ऐसे में कई बार लोग एजेंट को ज्यादा पैसे देकर ट्रेन में टिकट बुकिंग करवाते हैं।

लेकिन कई बार उन्हें ज्यादा पैसे देने के बाद भी ट्रेन में टिकट (Train Ticket) नहीं मिल पाता है। अगर आपको भी इस मौके पर टिकट नहीं मिल पा रहा है तो हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए।

अभी खरीदें टिकट या तत्काल में करे ट्राई

आप चाहे तो घर जाने के लिए अभी से ही टिकट खरीद सकते हैं लेकिन आपको कंफर्म सीट मिल रही हो तो।अगर आपको कंफर्म सीट भी नहीं मिल रही है और कम वेटिंग लिस्ट है तो भी आप टिकट खरीदने का चांस ले सकते हैं। ऐसे मैं आपको रेलवे काउंटर से जाकर टिकट खरीदना चाहिए क्योंकि रेलवे (Railway) काउंटर से खरीदे गए टिकट को पहले वरीयता देता है।

अगर आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं तो आपको प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। सबसे पहले काउंटर ट्रेन टिकट (Train Ticket) को प्राथमिकता देने के बाद ऑनलाइन वेटिंग लिस्ट वालों को कंफर्म सीट मिलती है।

तेज इंटरनेट की होगी जरूरत

लेकिन अगर आप तत्काल में टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि तत्काल में ट्रेन टिकट (Train Ticket) बुकिंग करने का समय आपको काफी कम मिलता है। अगर आप भी तत्काल में ट्रेन टिकट बुकिंग कर रहे हैं तो आपको पहले से ही अपनी आईडी में लॉगिन करके रखना होगा। इसके साथ ही आपको वॉलेट में पैसे भी ऐड करके रखते होंगे।

ऐसे में आप तुरंत ही अपनी टिकट बुक कर सकते हैं और आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें कि जहां से आप टिकट बुकिंग कर रहे हो वहां पर तेज स्पीड इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। कई बार धीमी इंटरनेट स्पीड के कारण आपका समय निकल जाता है और तत्काल में ट्रेन टिकट बुकिंग नहीं हो पाती है।