IRCTC Tour Package : IRCTC लेकर आया 33% छूट के साथ टूर पैकेज, वैष्णो देवी समेत घूम सकते है ये तीर्थ स्थान

IRCTC Tour Package : अगर आप भी तीर्थ स्थान घूमने के शौकीन हैं तो अब IRCTC द्वारा आपके लिए बंपर छूट के साथ नया टूर पैकेज लाया गया है। इस टूर पैकेज में आप वैष्णो देवी समेत उत्तर भारत के कई प्रसिद्ध तीर्थ स्थल घूम सकते हैं। इसके साथ ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपको कम खर्च में वैष्णो देवी के अलावा हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, आगरा, अमृतसर, अयोध्या का भी भ्रमण करवाएगा। यह टूर 10 रात और 11 दिनों के लिए है जो आने वाली 11 अगस्त 2023 से शुरू होने वाला है।

भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन का रूट

IRCTC द्वारा भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन की शुरुआत की गई है जो 11 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक चलेगी। इस बारे में गया रेलवे स्टेशन की IRCTC की एग्जीक्यूटिव टूरिज्म मधुवंती राय चौधरी ने जानकारी दी है। ये ट्रेन कोलकाता से शुरू होगी। ये भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन कोलकाता से रवाना होकर मेचेदा, खडगपुर, झारग्राम, टाटानगर, राउरकेला, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकते हुए जाएगी।

इतना होगा किराया

अगर आप इस ट्रेन की इकॉनमी क्लास में टिकट बुक करते है तो आपको प्रति पैसेंजर 17,700 रुपये देने होंगे। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति स्टैंडर्ड क्लास में टिकट बुक करता है तो उसे 27,400 रुपये देने होंगे तो कम्फर्ट क्लास में टिकट बुक करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 30,300 रुपये देने होंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो अपना देश योजना के तहत भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन शुरू की गई है और इसमें 33 फीसदी किराये में भी छूट दी गई है। इस टूर पैकेज में भोजन, यात्रा बीमा, टूर मैनेजर की उपस्थिति, ठहरने की सुविधा और ट्रेन में सुरक्षा आदि सभी सुविधाएं शामिल है।

ऐसे कर सकते है टिकट बुक

आप चाहे तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक सकते है। अगर आपको टिकट बुकिंग करने में कोई परेशानी आती है तो आप 8595904082 या फिर 8595905077 पर कॉल कर सकते है। रेलवे द्वारा ट्रेन के निकलने के एक हफ्ते पहले ही सिटिंग अरेंजमेंट को कन्फर्म कर देगा।