Vande Bharat: वंदे भारत में बैठकर नहीं लेटकर करें सफर, जानें कब से शुरू हो रही ये सुविधा

Vande Bharat: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आने वाले साल के पहले महीने में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) में दो स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है. यानी अब लोग आसानी से एक्सप्रेस ट्रेन की तरह वंदे भारत में लेटकर सफर कर सकेंगे. वहीं भारतीय रेलवे की वंदे भारत दो स्टेशन के बीच 728 किलोमीटर की दूरी तय करने में केवल 8 घंटे का समय लेती है.

अभी नहीं जोड़ा गया स्लीपर कोच

दरअसल, अभी के समय में भारतीय रेलवे की ओर से जितनी भी ट्रेन चलाई जा रहे हैं. उनमें चेयरकार कोच नहीं जोड़ा गया है. इसीलिए इतनी लंबी दूरी तय करने में लोग थक जाते हैं. क्योंकि लोगों को केवल सीट पर बैठकर ही सफर करना होता है. हालांकि, आगामी वर्ष में भारतीय रेलवे इस आस सुविधा को सुविधा के रूप में बदलते हुए होटल जैसे लग्जरी कोच को तैयार कर रहा है.

कानपुर तक लग्जरी आगे वंदे भारत

बता दें कि, यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सर्वे कराया गया. जिसमें इस बात की जानकारी सामने आई कि यात्री लंबे समय तक बैठने के बाद थक जाते हैं. इस सर्वे में 100 में से 90 लोगों की राय आई थी कि इस वंदे भारत में लेटने के लिए कुछ कोच को जोड़ा जाए. जिसका मध्य नजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने या कदम उठाया है और आगे आने वाले समय में लोगों को और सुविधा देने के लिए इन कोचों को जोड़ने का काम किया जाएगा.

VIP जैसा होगा नया कोच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat) का स्लीपर कोच लग्जरी होटल जैसा बनाया गया है. इसमें बैठने के लिए गड्ढेदार सीट और उतरने चढ़ने के लिए छोटी-छोटी सीढ़ियां दी गई हैं. इस कोच के ऊपर की तरह दो सेट और नीचे की तरह दो सीट के साथ चार्जिंग पॉइंट रीडिंग लैंप और हर सीट पर एक की विंडो जैसी सुविधा दी गई है.