ये है भारत का अनोखा Station- जहां एक समय में 2 जिलों में खड़ी होती है Train, जानिए-

Indian Railway : हर कोई भारतीय रेलवे में सफर करना काफी सही समझता है और देश में रोजाना 4 करोड़ से अधिक लोग रेलवे में सफर करते हैं। यहां तक कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

ये इतना विशाल है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने में आपको 3 दिन लग जायेंगे। इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railway) में कई तरह के रेलवे स्टेशन और ट्रेन में शामिल है, जो अपने साथ कई सारे किस्से समेटे हुए है। आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में जो 2 अलग-अलग जिलों में पड़ता है।

कहाँ पर है ये दिलचस्प स्टेशन

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) का ये दिलचस्प स्टेशन उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में है। इसका नाम कंचौसी रेलवे स्टेशन है। इसकी खासियत है कि ये आधा कानपुर (Kanpur) देहात में है और आधा औरैया जिले में है। इतना ही बल्कि इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) का प्लेटफार्म औरैया जिले में आता है। इस तरह से अगर कोई ट्रेन इस स्टेशन पर आती है तो वह दो जिलों में खड़ी होती है।

स्टेशन का ऑफिस कानपुर में

अगर इस रेलवे स्टेशन (Railway Station) के ऑफिस की बात करें तो ये कानपुर देहात में आता है। इसलिए अगर आप कहीं जाने के लिए टिकट बुक करवाते है तो आपको कानपुर ऑफिस में जाना होगा। इसके बाद आपको ट्रेन पकड़ने के लिए औरैया स्टेशन जाना होगा। इसके बाद ट्रेन आकर जब खड़ी होती है तो वो दो जिलों में खड़ी होती है।

शुरुआत में नहीं चलती थी एक्सप्रेस ट्रेन

पहले के समय में कंचौसी रेलवे स्टेशन पर कोई एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खड़ी होती है। लोगों का कहना है कि यहां पर पहले केवल पैसेंजर ट्रेने ही चलती थी। लेकिन बाद में एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए फरक्का रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज बनवा दिया गया। जिसके बाद आसपास के लोगों को काफी आराम हो गया। अब यहां से बड़े शहरों के लिए ट्रेन पकड़ सकते है। इसके अलावा लोग इस दिलचस्प रेलवे स्टेशन पर आकर फोटो भी खिंचवाते है।