अगर Train में भूल गए कोई सामान, तो कैसे मिलेगा वापस? आज यहां जान लीजिए…

सुमन सौरब
2 Min Read

Indian Railway Information News : इंडियन रेलवे भारतीय लोगों की ‘धड़कन’ है. रोजाना करोड़ों यात्री रेलवे के माध्यम से अपने सफर को पूरा करते है. भारतीय रेलवे यात्रियों के बजट के हिसाब से सुविधा प्रदान करता है. वैसे भी यात्रियों की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे कई प्रकार के नियम बनाए रखे हैं. लेकिन कई लोगों को मालूम नहीं है.

ट्रेन में सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि यात्री जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में अपना सामान ट्रेन में ही भूल जाते हैं. इस स्थिति में यात्रियों के मन में बस एक ही चिंता रहती है कि “अब मेरा सामान नहीं मिल पाएगा”. लेकिन अब आप लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने इसके लिए एक जुगाड़ तैयार कर दिया है.

अभी हाल ही में भारतीय रेलवे ने एक महिला यात्री का करीब ढाई लाख का मंगलसूत्र खोज कर वापस कर दिया. ऐसे में अगर आपका भी सामान ट्रेन में छूट गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ लीजिए

आपको बता दें कि अगर ट्रेन में सफर के दौरान आपका कोई भी सामान खो गया है तो आप रेल मदद ऐप या फिर रेल मदद की वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं. यही नहीं आप सामान खोने के साथ साथ चोरी, बाथरूम की सफाई या फिर छेड़छाड़ की भी शिकायत कर सकते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे को हर साल ट्रेनों में काफी लावारिस सामान मिलता है. यह वही सामान होता है जो यात्री ट्रेन में छोड़ कर चले जाते है और इसकी कोई शिकायत भी रेलवे के पास दर्ज नहीं होती. इसलिए रेलवे के पास इस सामान को यात्री तक पहुंचाने का कोई जरिया ही नहीं बचता था.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।
Exit mobile version