Indian Railway : ट्रेन का 1 कोच बुक करने में कितना खर्च आएगा? जानें- तरीका और किराया

Indian Railway: भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों लोग सफर करते हैं. लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग पहले से ही अपने सेट को रिजर्व करते हैं. जिसकी कीमत जनरल टिकट से अधिक होती है, अक्सर एक परिवार के लोग शादी या किसी अन्य पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए एक साथ ट्रेन का ही साथ पसंद करते हैं.

कई लोगों का परिवार बड़ा होता है और जर्नल यानी कि आम रिजर्वेशन टिकट से उनका काम नहीं चलता है. कभी-कभी तो एक परिवार में करीब 50 से 60 लोग हो जाते हैं और उन्हें रेलवे की फुल टेरिफ रेट सुविधा से कंफर्म टिकट की समस्या खत्म कर सकते हैं.

दरअसल, इस सुविधा के तहत जिन लोगों का परिवार बड़ा है. वह पूरे कोच को ही आसानी से बुक कर सकते हैं. अगर आप कोई कंपनी ऑर्गेनाइजेशन के हैं और आप अपने कर्मचारियों को ट्रेन के माध्यम से ट्रिप पर ले जाना चाहते हैं या फिर अन्य कहीं दूसरे शहर में शिफ्ट करवाने का प्लानिंग कर रहे हैं.

तो इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं इसके लिए आपको अधिकतम 24 कोच वाली ट्रेन को बुक करना होगा फुल ट्रेन बुक करवाने के लिए कम से कम 18 कोच लेने होते हैं.

क्या है पूरा नियम ?

इस नियम के तहत आपको पूरी ट्रेन बुक करने के लिए कम से कम 18 कोच और अधिकतम 24 कोच बुक करने होते हैं. यह सुविधा आपको ऑनलाइन भी उपलब्ध है आप ऑनलाइन स्टीकर को बुक कर सकते हैं. अगर एक पहुंच आपको बुक करना है तो भी आप आसानी से कर सकते हैं ट्रेन के स्टार्टिंग पॉइंट से आपको बुकिंग मिल जाती है.

अगर उसे कोच को आगे किसी दूसरी टीम में भी लगाया जाता है तो यह काम सिर्फ उसी स्टेशन पर होता है. जहां से ट्रेन 10 मिनट या उससे ज्यादा रूकती है इस कोच को हर ट्रेन में अटैच किया जाता है. बुकिंग के लिए आपको अधिकतम 6 महीने या 30 दिन पहले आवेदन करना पड़ता है.

कितना आता है खर्च?

खर्च की बात की जाए तो अगर आप इस ट्रेन को 7 दिन के लिए बुक करते हैं तो आपको 50000 देने होंगे. इसके बाद जितने भी अतिरिक्त दिन लगेंगे उसे दिन के लिए आपको ₹10000 एक्स्ट्रा देने पड़ते हैं. अगर सफल 7 दिन में पूरा हो जाता है तो 18 कोच वाली ट्रेन के लिए आपको 9 लाख रुपए देने होंगे. उसके बाद अगर सफर से आगे ट्रेन चलती रही तो आपको 50,000 पर कोच का देना होगा.

हालांकि, ट्रेन बुकिंग के दौरान आप 18 कोच से कम के ट्रेन नहीं ले सकते हैं. अगर आप काम कुछ वाली ट्रेन लेते भी हैं तब पर भी आपको 9 लाख रुपए ही देने होंगे वही आप इस ट्रेन को छूटने से 24 या 48 घंटे पहले कैंसिल भी कर सकते हैं. लेकिन आपकी पूरी सिक्योरिटी डिपाजिट रख लिया जाएगा लेकिन 4 से 24 घंटे पहले कैंसिल करने पर आपकी किराए का 25 फ़ीसदी रेलवे की ओर से काट लिया जाएगा.