Bharat Gaurav Train Yatra: इंडियन रेलवे समय-समय पर लोगों के लिए टूर प्लान लेकर आती हैं ऐसा ही एक प्लान दक्षिण भारत के तिरुपति से लेकर मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और त्रिवेदम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन को लेकर आई है. आइए इस टूर के बारे में जानते है.
11 दिन की यात्रा 11 दिसंबर से हो रही शुरू
IRCTC की यह यात्रा 11 दिनों की होने वाली है. जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर 2023 से होगी और 22 दिसंबर तक चलेगी. इस यात्रा की शुरुआत मालदा स्टेशन से होगी जो न्यू फरक्का, भागलपुर, जमालपुर होते हुए धनबाद के रास्ते संबलपुर के यात्री सवार हो सकते हैं. इस भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराए में 33% की वरीयता दी जा रही है.
मिलेगी ये सुविधाएं
• इस यात्रा के दौरान यात्रियों को उनकी श्रेणी के अनुसार सीट दिया जाएगा.
• इसमें शाकाहारी भोजन सुबह, दोपहर और रात के लिए दो बोतल पानी चाय की व्यवस्था कराई जाएगी.
• इस ट्रेन में सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ सफाई कर्मचारी भी मौजूद होंगे.
कितना लगेगा किराया ?
- अगर आप इकोनामी स्लीपर क्लास लेते हैं तो उसके लिए आपको 22750 रुपए देने होंगे.
- अगर आप थर्ड एसी में यात्रा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 36100 रुपए देने होंगे.
- अगर आप कंफर्ट थर्ड एसी में यात्रा करते हैं तो उसके लिए आपको 39500 रुपए देने होंगे.