IRCTC Fake App : आप लोग भी रेलवे की यात्रा करते होंगे और रेलवे यात्रा करने के लिए आपको टिकट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। अगर आप टिकट(Ticket ) लेकर सफर नहीं करते हैं तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर इसके लिए आप को जेल भी जाना पड़ सकता है।
आजकल लोग लंबी वेटिंग से बचने के लिए पहले ही ऑनलाइन टिकट बुक करवा लेते हैं। इसी तरह इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC है। कई सारे लोग हर रोज IRCTC ऐप का इस्तेमाल करते हुए रेलवे की टिकट बुकिंग करते हैं।
लेकिन वर्तमान में कई ऐसे ऐप आ गए है जो आपके साथ फर्जीवाड़ा कर सकते है। इसमें IRCTC का भी फर्जी ऐप बन चुका है जिसके कई लोग शिकार बन चुके है। इस मामले में अब भारतीय रेलवे (Indian Railway) या आईआरसीटीसी की तरफ से एक सूचना जारी की गई है।
IRCTC के नाम पर फ्रॉड
आईआरसीटीसी की तरफ से अपने ग्राहकों को सूचना दी गई है कि वह इस फर्जीवाड़े का शिकार ना बन जाए।इसलिए उन्होंने हिदायत दी है कि IRCTC के असली और नकली ऐप में सावधानी जरूर रखे क्योंकि असली और नकली आईआरसीटीसी ऐप एक जैस है और बिल्कुल एक जैसे दिखाई देते हैं। कई सारे हैकर्स हैं जो आपको आईआरसीटीसी का फेक लिंक शेयर करते हैं और उस पर क्लिक करने के बाद वह ऐप डाउनलोड हो जाता है। अगर आप अपने फोन में इस फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप ठगी का शिकार बन सकते है।
भूलकर भी ना करें ये गलतियां
- IRCTC ने सलाह दी है कि लोग ऐसे किसी भी लिंक से अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें।
- इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि रेलवे से जुड़े कोई भी ऐप को गूगल प्ले स्टोर रिया एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए। इसके अलावा आपको ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो आप रेलवे (Railway) में शिकायत कर सकते हैं।
- उपभोक्ताओं को ऐसे किसी भी गलत लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए वरना वह फ्रॉड का शिकार बन सकते हैं।
- किसी के साथ भी अपने मोबाइल नंबर पर आए OTP या किसी अन्य जरूरी जानकारी को साझा नहीं करना चाहिए। इस तरह से आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।