Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को वेटिंग टिकट वाले यात्रियों के लेकर सुझाव दिया था. इस सुझाव को अगर मंजूरी मिलती है तो कंफर्म बर्थ वाले यात्रियों को यात्रा करने में काफी सुविधा मिलेगी. यानी नई व्यवस्था में खुद कंफर्म हो जाने वाली वेटिंग टिकट 10 फ़ीसदी अधिक बढ़ जाएगी और कुल मिलाकर ट्रेन में 40 वेटिंग को कंफर्म टिकट मिल जाएगा तो उस ट्रेन में कुल 44 वेटिंग फिर भी रहेंगे. लेकिन ट्रेन में इमरजेंसी ड्यूटी और मेडिकल जैसी सुविधाएं मिलेगी.
दरअसल, अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर तरफ अपने कदम को फैला रहा है तो आने वाले कुछ दिनों में जब आरक्षित प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा. तो इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे इसीलिए रेलवे बोर्ड ने पहले ही सभी क्षेत्रीय रेलवे से व्यवस्था को लेकर अपने-अपने सुझाव मांगे हैं. इसी बीच पूर्वोत्तर रेलवे को ओर से वेटिंग टिकट को लेकर नया फार्मूला रेलवे बोर्ड को सोपा गया है. जिसमें मूलता है हर रोज खुद कंफर्म हो जाने वाले टिकट को लेकर सुझाव बनाया गया है. जिसमें 10 फ़ीसदी से अधिक वेटिंग टिकट रहता है.
वेटिंग टिकट वाले यात्री की संख्या में होगी कमी
यदि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड को सौंप गई यह व्यवस्था लागू होती है. तो आने वाले कुछ दिनों में कंफर्म सीट के साथ-साथ कुछ ही मात्रा में वेटिंग टिकट वाले यात्री सफर कर पाएंगे. वैसे तो आज के समय में जिनका टिकट वेटिंग लिस्ट में है. वो भी ट्रेन में बैठकर सफर करते हैं. इसी वजह से ट्रेन में इतनी भीड़ देखने को मिलती है और कंफर्म सीट वाले व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
नहीं थम रहा वेटिंग टिकट
खास कर त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से इतनी अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाने के बाद भी लोगों को वेटिंग टिकट में सफर करना पड़ता है. जिसमें से 10 परसेंट लोगों का टिकट केवल कंफर्म होता है जबकि 90% लोग वेटिंग टिकट के साथ ही सफर करते हैं. इसीलिए अगर इस मुद्दे पर रेलवे बोर्ड अपना फैसला लेती है तो जाहिर सी बात है लोगों को काफी राहत मिलेगी.