छठ पूजा से पहले यात्रियों को मिली Vande Bharat Express ट्रेन की सौगात!, आज ही करें बुकिंग

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है यानी कि देश का सबसे कठिन पूजा और बिहारियों का महापर्व अब काफी नजदीक है. ऐसे में कई लोगों ने अपने ट्रेन की बुकिंग सितंबर अक्टूबर में करवा ली होगी क्योंकि इस बात से हम सब वाकिफ है की अक्टूबर के खत्म होते होते रिजर्वेशन करवाने पर सभी सीट्स फुल हो जाती है और वेटिंग लिस्ट पर चले जाती है.

दरअसल, पैसेंजर अपने अपने घर इस महापर्व पर आसानी से पहुंच जाए उसके लिए रेलवे द्वारा कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चालू किया गया है जिसमें से एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) भी शामिल है.

एहम बात तो यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जो कि दिल्ली से पटना की ओर जाएगी, के शुरू होते ही लोगों ने धड़ाधड़ बुकिंग करवाना शुरू कर दिया जिसके कारण अब इस ट्रेन में भी वेटिंग शो करने लगी है.

आपकों बता दें कि कल 31 अक्टूबर 2023 को आइआरसीटीसी की ऑफिशल वेबसाइट पर बुकिंग चालू होते ही 11 नवंबर को ट्रेन नंबर 02250 नयी दिल्ली-पटना राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस में 121 और 02252 नयी दिल्ली-पटना वंदेभारत फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के चेयरकार में 125 व एक्जक्यूटिव क्लास में 35 वेटिंग लिस्ट में शामिल हो गयी है.

बता दें कि इन दोनो ट्रेनों में जो की 11 नवंबर को दिल्ली से पटना जंक्शन आने वाली है उसमे 1 ही दिन में पूरी सीट फुल हो चुकी है. गौर करने वाली बात तो यह है कि छठ पूजा बनाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अपने घर लौटते हैं जिसके लिए वह बहुत पहले ही बुकिंग कर लेते है. और जो रह जाते हैं उनके लिए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन को चालू किया जाता है.

ऐसे में इस फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा कल ही हुई और लोगों की बुकिंग के कारण मात्र एक दिन में ट्रेन की सभी सीट्स फूल हो चुकी है. लेकिन जो लोग रह गए हैं उन्हें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वंदे भारत में 14 नवंबर को 262, 16 नवंबर को 139 सीटें सीसी कार में सीट्स खाली हैं.