जल्द ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी Amrit Bharat Train, जानें- कितना सस्ता होगा किराया….

Amrit Bharat Train : देश में भारत की पहली अमृतभारत ट्रेन को पुल-पुश ट्रेन ऑप्शन के साथ शुरू करने को लेकर ट्रायल प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जिस तरह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्पीड के लिए जानी जाती है इस तरह यह अमृत भारत ट्रेन भी रफ्तार से दौड़ेगी. वहीं इसके रूट को भी निर्धारित कर दिया गया है संभावना है कि जल्द ही इसे पटरियों पर देखा जाएगा.

रंग केसरिया स्पीड भी 130km की

अमृत भारत एक्सप्रेस को केसरिया रंग में बनाया जा रहा है जो वंदे भारत के तर्ज पर बनाई जा रही है इसे पूरे तरह से केसरिया रंग में रंग गया है. जबकि इसकी खोज की खिड़कियां ऊपर और नीचे दोनों तरफ रंग की केसरिया से रंगी हुई है. इसमें 22 कोच लगे हुए हैं और यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रैक पर दौड़ेगी.

आम जनता करेगी सफर

बता दें कि, इस अमृत भारत एक्सप्रेस को देश के श्रमिकों और कामगार लोगों के लिए खास कर तैयार किया गया है जिसमें स्लीपर और जनरल कोच भी लगे होंगे. लेकिन इसकी स्पीड पहले से चल रही एक्सप्रेस की श्रेणी में शताब्दी एक्सप्रेस, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस की तरह ही होगी.

इन रूटों पर आएगी नजर

अमृत भारत एक्सप्रेस को दो रूट पर चलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है. जिसमें पहले चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस और दूसरा तमिलनाडु एक्सप्रेस होगा. लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका किराया सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह ही होगा. इसके बाद इस अमृत भारत ट्रेन को झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली जैसे राज्य में चलाया जाएगा.