दोस्त का चेहरा लगाकर Video Call पर ऐसे लूटेगा पैसा- AI से हुआ ये स्कैम चौंका देगा….

AI Scam : हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसके मुताबिक अज्ञात लोगों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित उपकरणों की सहायता से एक व्यक्ति के साथ 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल करके पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया।

केरल पुलिस की साइबर शाखा ने जानकारी दी कि उन्हें इस धोखाधड़ी की सूचना शुक्रवार को प्राप्त हुई एवं उन्होंने लेन-देन के विवरण के बारे में पता किया और संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर अकाउंट से लेन-देन पर रोक लगा दी।

दोस्त बनकर ठग लिए पैसे

यह हादसा कोझिकोड में रहने वाले राधाकृष्णन के साथ हुआ। उन्हें आंध्र प्रदेश में अपने साथ काम करने वाले एक पूर्व सहकर्मी का वीडियो कॉल आया। साइबर शाखा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने मीडिया को बताया कि, “घोटालेबाजों ने एआई (AI) आधारित वीडियो कॉल कर उनका दोस्त बनकर पैसों की मांग की।”

इस तरह सामने आई धोखाधड़ी

उन्होंने बताया कि जब उस व्यक्ति ने दुबारा पैसे मांगे तो पीड़ित ने सीधे अपने पूर्व कर्मचारी से संपर्क किया। इस तरह धोखाधड़ी का खुलसा हुआ। पुलिस के मुताबिक पैसे ठगने के लिए नए-नए तरीकों का उपयोग किया जा रहा है।

साइबर शाखा के अधिकारी ने जनता से अपील की कि ऐसे किसी भी फोन कॉल के संदेह पर केरल के साइबर हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर संपर्क करें। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एआई-आधारित वीडियो इंटरफेस (AI-based video interface) का इस्तेमाल किया था।