यह बात तो आपको मालूम ही होगा भारत जुगाड़ के लिए मशहूर है। हर असंभव कार्य को संभव कर अपने निजी जिंदगी में उसका इस्तेमाल करने लगता है। अब आप लोग सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों बोल रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि एक कहावत है न घर की मुर्गी दाल बराबर.. जो खटिया भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में महज 1000 से 1500 बन जाती है। वह खटिया भारत के बाहर यानी विदेशों में ₹100000 में बिक रही है।
आपको बता दे की भारत के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठने और सोने के लिए खाट या खटिया का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, अब गांव में इसका इस्तेमाल कम होने लगा है। अगर शहरों की बात करें तो भारत के लोग इम्पोर्टेड बेड इस्तमाल कर रहे हैं। बेहतरीन डिजाइन को प्रेफरेंस दी जाती है। ऐसे में खटिया शहर में मिलना तो नामुमकिन है।
ऐसे में एक अमेरिकी ई कॉमर्स वेबसाइट etsy पर इस भारतीय खटिया को बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर इस खटिया की कीमत एक लाख 12 हजार रखी गई है। इस खटिया को अमेरिका में भारत की माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) नाम की कंपनी बेचती है। हालांकि, इस खटिया में कोई विशेष खासियत है या नहीं ये तो वेबसाइट पर मेंशन नहीं है. लेकिन तस्वीर से ये किसी आम खटिया जैसा ही नजर आ रहा है.