Tax : एक बार फिर नेपाल ने भारत की मुश्किलें बढ़ाने का काम कर दिया है जिससे भारत-नेपाल बॉर्डर पर सामानो को ले जाने पर अब शुल्क देना होगा। जानकारी के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति अब भारत से नेपाल सीमा में 100 रुपये से अधिक का सामान लेकर जाता है तो उसे इसके लिए Tax देना होगा।
इसके लिए नेपाल के कस्टम अधिकारी सीमा पर खड़े हुए है। नेपाल सरकार के इस नए नियम से नागरिकों की चिंता और परेशानी बढ़ चुकी हेंटो दूसरी तरफ भारत से व्यापार भी कम होने की आशंका है। इस समय पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की सीमा से गुजरने वाले लोगों से ये Tax वसूला जा रहा है।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ की सीमा पर बसे हुए झूलाघाट और धारचूला के अलावा बनबसा का 65 साल पुराना बाजार पूरी तरफ नेपाली लोगों या ग्राहकों पर निर्भर है। फिलहाल बनबसा और झूलाघाट के 800 से ज्यादा रजिस्टर्ड व्यापारी पूरी तरह नेपाल के ग्राहकों पर आश्रित है। लेकिन अब नेपाल सरकार के नए नियम से ना सिर्फ नेपाली नागरिकों बल्कि भारतीय व्यापारियों की मुश्किलें भी बढ़ चुकी है।
अब लगेगा 100 रुपये से अधिक के सामान ले जाने पर Tax
इससे पहले ये नियम था कि अगर कोई भारत से नेपाल सीमा में 500 रुपये से अधिक का कोई सामान लेकर जाता है तो उससे Tax लिया जाता था। लेकिन अब राजस्व कोष को बढ़ाने के लिए नया फरमान जारी किया गया है। इसके बाद 100 रुपये से अधिक का सामान ले जाने पर लोगों से Tax वसूला जा रहा है। इस नए आदेश के बाद भारतीय व्यापारियों की कमाई संकट में है और नेपाल के नागरिकों की खरीदारी भी कम होने की आशंका है।
इस नए नियम के लागू होने के बाद से ही भारत और नेपाल दोनों के ही व्यापारिक संबंध बिगड़ते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा दोनों देशों को ही व्यापार की दृष्टि से नुकसान होगा। नेपाल के इस नियम के बाद सैंकड़ो व्यापारी सकते में आ गए है।