राशन लेकर जा रही महिला पर तलवार से हमला, महिला समेत तीन घायल

बेगूसराय छौड़ाही : घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र की है जहां पर एक वृद्ध महिला अपने पुत्रों के साथ राशन लेकर वापस घर आ रही थी उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया दरअसल हमले के दौरान वह उससे सामान छीनना चाहते थे जब उसके साथ उसके पुत्रों ने इसका विरोध करा तो उनपर बदमाशों ने धारदार तलवारे चला दी और उनको लहूलुहान कर दिया ।

यह घटना चक्का रमजानपुर पथ पर शुक्रवार के दोपहर को घटित हुई है । तीनों घायलों का इलाज अभी पी.एच.सी छौड़ाही में चल रहा है आपको बता दें की इनकी जान पर कोई ऐसा ख़तरा नहीं है पर फिर भी जिस तरीके से इन पर हमला हुआ उससे बदमाशों की हिम्मत की दात देनी पड़ेगी, कि किस तरीके से यह बदमाश बिना किसी खौफ के ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं । चलिए जानते हैं सीधा हमले में घायल हुए लोगों से ।

बात करते हैं वृद्ध महिला की जिसका नाम है शोभा देवी जो रहती है छौड़ाही ओपी के वार्ड नंबर -10 में उनका यह कहना है की वह अपने दो पुत्रों के साथ और एक अन्य महिला के साथ राशन लेकर अपने गाँव बकारी की और लौट रही थी, उसी दौरान चार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और वह नशे की हालत में लग रहे थे ।

उन चारों बदमाशों ने औरत से सामान छीनने का प्रयास करा जिस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से महिला पर वार किया और उसका हाथ भी कट गया, अपनी माँ पे होते अत्याचार को देखते हुए दोनों पुत्र वहां से भाग कर जब बचाव करने लगे तो बदमाशों ने उन्हें भी नहीं भक्षा उन दोनों को भी लाठी और तलवार से घायल कर दिया । जो दूसरी औरत सामान लेने साथ गयी थी उस पर भी डंडों का प्रहार हुआ है और वह भी काफी घायल है जिसका इलाज चल रहा है ।

जब शोर उठने लगा तो रास्ता चलते लोग भी वहाँ पर आगये और यह देखकर बदमाश मौके से तुरंत फरार हो गए । लोगों की मदद के द्वारा उन्हें पी.एच.सी छौड़ाही में भर्ती कराया है महिला वृद्धा होने के कारण ज्यादा घायल बताई जा रही है ।