मंझौल सत्यारा चौक पर लगे सीसीटीवी के सामने से किराना दुकान में हज़ारों की चोरी

मंझौल {केशव किशोर } : अनुमंडल मुख्यालय स्थित मंझौल बाजार में अब चोरी की घटनायें मोटर सायकिल सायकिल की चोरी होना तो अब आम हो गया है बीते एक महीनों में दर्जन भर दुकान से भी चोरी हो चुकी है। और इन सब घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन सत्यारा चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा तो ठीक करवाई लेकिन सीसीटीवी कैमरे के सामने दुकान में हुई चोरी ने प्रशासनिक चुस्ती की पोल खोल दी है। वाबजूद चोर अभी तक पकर से बाहर हैं। मिली जानकारी के अनुसार मंझौल सत्यारा चौक स्थित पंकज कुमार गुप्ता की किराना दुकान में सोमवार की रात चोरों ने लगभग 50 हजार के सामानों की चोरी आगे से दुकान के गेट को तोड़ कर कर ली।

जब सुबह दुकानदार प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह दुकान खोलने आये तो पाया कि दुकान के दरवाजे का कब्जा टूटा हुआ है ।उसके बाद जब दुकान के अंदर गए तो पाया कि उनके दुकान में सभी कीमती सामान के साथ साथ उनके ग़ल्ले में रखे 7000 रुपया भी गायब है । पंकज कुमार ने बताया कि उसके बाद मैंने इसकी लिखित सूचना मंझौल ओपी प्रभारी को देने ओपी पर गया तो उन्होंने सिर्फ आवेदन रख लिया और ये कहकर भेज दिया कि अज्ञात के नाम पर FIR नही लिया जाएगा । बताते चलें कि मंझौल में लगभग बीते 2 माह में सैकड़ो दुकानों में लाखों की चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक प्रशासन के कानों में जू तक नही रेंग रही है । मंझौल सत्यारा चौक पर प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन चोर प्रशासन से बेखौफ लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है । वहीं इस मंझौल ओपी अध्यक्ष से सम्पर्क किया गया तो सम्पर्क स्थापित नहीं हो पाया।