मंझौल के पबरा में बूढ़ी गंडक नदी के बांध में रिसाव होने से मची अफरातफरी

मंझौल : मंगलवार की शाम मंझौल अनुमंडल मुख्यालय के पबरा गाँव में बूढ़ी गंडक नदी के तटबंध पर दो जगहों सीपेज होने से नदी का पानी का बांध के आरपार रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार के दोपहर बाद हुई बारिश खत्म होने के बाद पबरा में अर्धनिर्मित पानी टंकी के पास बांध और नदी का दूरी बहुत कम है। गाँव के तरफ बांध के तल में पानी जमा होते देख लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया।

स्थानीय लोगों ने विभागीय व्यवस्था के साथ कन्धा में कन्धा डालकर युद्धस्तर पर पानी के रिसाव को रोकने के लिए मिट्टी बेग देने में जुट गए। लेकिन जितने लोग पानी का रिसाव रोकने में जुटे थे उससे ज्यादा दर्शकों की भीड़ जुट गई , कानों कान खबर होते ही गाँव के सैकड़ों लोग तटबन्ध पर जुट गए। मौके पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई राजीव कुमार से सम्पर्क करने पर पता चला है कि चिंता की कोई बात नहीं है। नदी का पानी तटबन्ध में सटने पर ऐसी शिकायत होती है। युद्धस्तर पर काम जारी है। समाचार प्रेषण तक पानी रिसाव पर काबू पाने की कवायद जारी है।

वहीं उक्त जगह से लगभग तीन सौ मीटर पूरब बांध में साही का छेद होने से गांव वासी सहमे हुए हैं। बाढ़ नियंत्रण विभाग की चौकसी तेज हो गयी है। जेनरेटर लगाया जा रहा है। लोगों में डर का माहौल है जहां शाही का छेद है उस जगह नदी की बहाव में तेज धार है।