मंझौल ओपी से महज कुछ मीटर की दूरी पर से बदमाशों ने बाइक किया चंपत

मंझौल : जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि अब ओपी के महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित कोर्ट परिसर से मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की बात सामने आयी है। चेरिया बरियायपुर प्रखंड खंजहापुर करोड़ निवासी व जनाधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार पासवान ने बताया कि गुरुवार के दोपहर अनुमंडल कोर्ट मंझौल से जुड़े कामों के सिलसिले में अपने अधिवक्ता से मिलने आये जैसे ही अनुमंडल कार्यालय के सामने बाइक लगाकर गया और महज पांच मिनट में मिलकर वापस लौटने पर देखा कि पैसन प्रो गाड़ी नहीं थी।

घटना कि सूचना मंझौल पुलिस को दी गयी है। बताते चलें कि इस साल बदमाशों के द्वारा मंझौल बाजार और बस स्टैंड से बाइक चोरी की छिटफुट घटना भी सामने आ चुकी है। वही मंझौल थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय कोर्ट परिसर से बाइक चोरी का मामला आया है आवेदन मिला है कारवाई की जाएगी , कहा कि लॉक डाउन के बाद यह पहला मामला है, इससे पहले की बाइक चोरी के मामलों में जप्ती की बात पूछने पर बताया कि उनसब मामलों में कारवाई की जा चुकी है।