कोरोना के बढ़ते प्रकोप से प्रशासन आई एक्शन में, खुले दुकानों के संचालकों की पुलिस ने जमकर ली खबर

मंझौल ( केशव किशोर ) : जिले के मंझौल अनुमंडल मुख्यालय में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। ग्रामीणों में जहां एक ओर डर का माहौल है वहीं मंझौल मुख्य बाजार के व्यवसायियों मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि मुख्य बाजार सील होने के बावजूद अपनी दुकान का आधा सटर खोल कर अपनी दुकान चला रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना अपना प्रथम खाता मंझौल मुख्य बाजार में कपड़ा व्यवसाई के यहां खोला था जिसके बाद प्रशासन के द्वारा मुख्य बाजार को सील कर दिया था । लेकिन वहां के व्यवसायियों को कोरोना से थोड़ा सा भी भय उत्पन्न नहीं हुआ और वे लगातार अपनी दुकान को खोलकर पुलिस के साथ लुकाछिपी का का खेल-खेलते चले जा रहे थे । लेकिन जब सोमवार की शाम जब इस लुका-छुपी का खेल पकड़ा गया, तब मौके पर मौजूद ओपी प्रभारी सुबोध कुमार अपने दल बल के साथ उस क्षेत्र में घुस के व्यवसायियों को समझाया बुझाया तथा ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने की हिदायत दी और कुछ वैसे उदंड व्यवसायियों को लाठियां भी चटकाए।

जिससे उक्त व्यवसाई प्रशासन के जाने के बाद बुरा भला बोला, इस बात की भनक जब मंझौल ओपी प्रभारी को लगी तो उन्होंने बताया कि उक्त व्यवसाई प्रतिदिन अपनी दुकान खोल रहा था तथा वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा मना करने पर भी नहीं मान रहा था जिसके कारण मुझे सख्ती करनी पड़ी क्योंकि कोरोना का संक्रमण मंझौल में लगातार बढ़ती चली जा रही ।