मंझौल में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली बॉलीवाल मैच का हुआ आयोजन,JMVC की टीम बनी विजेता

मंझौल : अनुमंडल मुख्यालय स्थित शताब्दी मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को वालीवाल का पुलिस पब्लिक फ्रेंडली मैच खेला गया।यह मैच बिहार पुलिस टीम और जयमंगला बॉलीवाल क्लब मंझौल के बीच खेला गया। मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में एसडीओ मंझौल दुर्गेश कुमार और एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने संयुक्त रूप से नेट में लटके हुए बॉलीवाल का फीता काटकर किया. उसके बाद खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए एसडीपीओ सूर्यदेव कुमार ने पुलिस सप्ताह के बारे में जानकारी देते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अनुमंडलाधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा इस मैच के बाद क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ते में पड़ी गांठ खुलेगी और दोस्ताना सम्बन्ध बनेगा।

तीन सेट तक चले इस मैच में जयमंगला बॉलीवाल क्लब की टीम ने बिहार पुलिस की टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की। इसके बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मौके पर मंझौल ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार, मंझौल पंचायत 2 के मुखिया विकेश कुमार सिंह,पंचायत 4 के मुखिया राजेश कुमार, पूर्व मुखिया अरुण सिंह, छात्र नेता मुरारी कुमार,संगम प्रियदर्शी सहित सैकड़ो दर्शक एवम ग्रामीण मौजूद थे ।