दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक,किसी भी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं होगा

मंझौल : सहायक थाना, मंझौल के परिसर में पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें मंझौल दुर्गा पूजा कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस उप अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा की कोरोना का समय चल रहा है और इस बार सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर दिए गए, दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

किसी भी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। इस पर समिति के सदस्य निरंजन सिंह ने कहा की अगर कलश स्थापन से 2 दिन पूर्व अगर माइक से इस बात का अलाउंस कर दिया जाए , तो ज्यादा बेहतर रहेगा। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि यह आस्था का विषय है और हम किसी के आस्था को रोक नहीं सकते , लेकिन क्योंकि कोरोना का दौर है , तो थोड़ी सावधानी बरती जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग तथा सैनिटाइजर का उपयोग किया जाएगा । जिससे कोरोना से बचा जा सके।

उन्होंने कमिटी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया , कि इस बार बलि प्रथा पर पूर्णता रोक रहेगी। जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार प्रयास करें की दुर्गा पूजा का आयोजन अपने घरों में ही हो। मंदिर पर किसी भी प्रकार का मंडप का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का मेले का आयोजन ,इस बार नहीं किया जाएगा तथा ना ही किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ का स्टाल लगाया जाएगा।