जलजमाव की समस्या से निदान के लिये विधनसभा में उठेगी आवाज , चेरिया बरियारपुर के विधायक ने कहा कि निकालेंगे स्थायी निदान

न्यूज डेस्क : जलजमाव से प्रभावित आबादी कृषि खेती सहित हो रही परेशानियों को लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाकर सरकार से स्थायी निदान निकलने के लिये आवाज बुलंद करूंगा।उपरोक्त विचार चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने उपस्थित राजद कार्यकर्ता एवं आमलोगों की समस्याओं से रूबरू होने के बाद व्यक्त कर रहे थे।उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि जल निकासी को लेकर जिलाधिकारी से बात करेंगें।

जहां तक नहर निकासी की बात है।उसके लिए विधानसभा में जोर शोर से प्रश्न उठायेंगेंं।उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के जनता को जलजमाव से निजात मिल सके।उसके लिये अपनी ओर से हर वो प्रयास करेंगें।राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो.रईश आलम ने विधायक से अविलंब जितने भी पुल पुलिया बंद है।उसे खुलवाकर जलनिकासी की समस्याओं को तत्काल घर में जो पानी घुसा है।उससे निजात दिलाने की माँग की।कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चकदह और परदह बहियार के हजारों एकड़ जलपल्लावित रहने से किसानों की बेकर जमीन को उपजाऊ बनाने के लिये पहल करने का मुद्दा विधायक के सामने उठाया। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि आजादी के बाद इस सुदूर क्षेत्र को जलजमाव से निजात नहीं मिल सका है।

पूर्व बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के दिवंगत सांसद डॉ भोला सिंह के द्वारा वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके बारे में अवगत कराया गया था।जिस पर प्रधानमंत्री स्वीकृति मिलने की भी चर्चा बैठक में की।कार्यकर्ताओं ने विधायक को बताया कि इसका एक बार सर्वे भी हो चुका है।इसके बारे में विधायक ने विस्तार से सदन में अपनी बातों को रखने का आश्वासन देकर हल निकालने का भरोसा दिलाया।आयोजित बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव एवं राजद के युवा नेता सतीश कुशवाहा ने की।बैठक में प्रखंड पूर्व प्रमुख राजद नेता जनार्दन पासवान,रमन कुमार,राजेश रजक,बबलू यादव, डॉ मोहशिन खां,अनिल कुमार यादव,अरुण पासवान समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।