मंझौल डीएसपी ने छौड़ाही ओपी थाने में लंबित कांडों के जल्द निष्पादन के दिए निर्देश

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : बेगूसराय जिले के मंझौल अनुमंडल के डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह शनिवार को छौड़ाही ओपी पहुँचकर विभिन्न कांडों की समीक्षा की।कांडो की समीक्षा करने के क्रम में डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के एफआईआर की समीक्षा की गयी।

डीएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में लूट शराब से लेकर भूमि विवाद के मामले की मासिक समीक्षा की जा रही है।विभिन्न कांडो के समीक्षा के दौरान थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि जितने भी लंबित कांड हैं।उसका शीघ्रता से निष्पादन किया जाय।डीएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शराब माफियाओं के खिलाफ से अभियान चलाकर अमन चैन बनाये रखने का निर्देश दिया गया है।

डीएसपी ने बताया कि थाने में एक भी मामला लंबित नही रहे।थानाध्यक्ष को निर्देश भी दिया गया है,कि हरेक मामले पर पैनी नजर रखें।थाने में कांडों की समीक्षा के इसकी जानकारी जिला पुलिस कप्तान को भी रूटिन के अनुसार भेजा जायेगा।थाना में विभिन्न कांडो के निरीक्षण के क्रम में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे।